IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक घातक गेंदबाज की एंट्री हुई है. 153 kmph की तूफानी रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले एक पेसर को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. इस बॉलर को पेसर संदीप शर्मा के चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान ने टीम में शामिल किया. यह गेंदबाज और कोई नहीं, बल्कि पिछले सीजन में इसी टीम के लिए आईपीएल खेलने वाले साउथ अफ्रीका के स्टार पेसर नांद्रे बर्गर हैं.
इस गेंदबाज की राजस्थान टीम में एंट्री
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए अनुभवी संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में नांद्रे बर्गर को शामिल किया है. संदीप उंगली में चोट लगने के कारण बचे सीजन से बाहर हो गए हैं. आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी जारी कर पुष्टि की कि रॉयल्स ने संदीप के रिप्लेसमेंट के रूप में साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज को चुना है. आईपीएल ने मीडिया एडवाइजरी में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के बचे मैचों के लिए संदीप शर्मा की जगह नांद्रे बर्गर को चुना है.’
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025
आईपीएल 2024 में रहे RR का हिस्सा
बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. बाएं हाथ के साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. उस सीजन में उन्होंने 153 kmph की रफ्तार से एक गेंद फेंकी, जो सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद साबित हुई. उन्होंने 6 मैचों में 7 विकेट लिए. वह 3.5 करोड़ रुपये लेकर अब राजस्थान की टीम से जुड़े हैं. पिछले सीजन में राजस्थान ने उन्हें ऑक्शन में बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि, उन्हें 2025 सीजन से पहले रिलीज कर दिया गया और उन्हें अनसोल्ड छोड़ दिया गया. उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें तीन टेस्ट में 14 विकेट, पांच वनडे में छह विकेट और दो टी20आई में एक विकेट शामिल है. 69 टी20 में, बर्गर ने 23.44 की औसत से 77 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/11 रहा है.
संदीप का प्रदर्शन
संदीप ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 10 मैच खेले और उंगली में चोट लगने से पहले 9 विकेट लिए. कुल मिलाकर 137 आईपीएल मैचों में संदीप ने 27.87 की औसत और 5/18 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 146 विकेट लिए हैं. इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशानजक रहा है, जिसके चलते ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. टीम 12 मैचों में सिर्फ तीन ही जीत दर्ज कर पाई है और 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. उसके दो मुकाबले बचे हैं. ऐसे में टीम इन्हें जीतकर पॉजिटिव नोट के साथ सीजन खत्म करना चाहेगी.
Bangladesh summons Indian envoy over alleged anti-election activities; India rejects charges
NEW DELHI: Bangladesh on Saturday summoned Indian High Commissioner Pranay Verma to convey its concerns over what it…

