Last Updated:May 08, 2025, 17:38 ISTLucknow: लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जावेद नामक एक व्यक्ति ने युवती के प्यार के जाल में फसाया और शादी करने के बाद उसका गर्भपात करा दिया. पुरा मामला आपके होश उड़ा देगा.फोन किया तो उड़ गए युवती के होश (Image Credit- AI)हाइलाइट्सपहले से एक बीवी फिर भी हिंदू लड़की से की दूसरी शादीफोन किया तो उड़ गए युवती के होशप्यार के जाल में फसा कर, धर्म परिवर्तन का दबाव
लखनऊ: साल 2021 की एक आम-सी सुबह थी, जब एक लड़की की मुलाकात एक युवक ‘अजय यादव’ से हुई. शुरुआत दोस्ती से हुई, फिर बातचीत फोन पर बढ़ने लगी. अजय ने खुद को अविवाहित और युवती की ही जाति का बताते हुए विश्वास जीत लिया. उसने शादी का प्रस्ताव भी रखा, जिसे पहले तो युवती ने ठुकरा दिया, लेकिन जब अजय ने अपने बारे में झूठे वादे और पहचान के साथ उसे भरोसा दिलाया, तो वो मान गई.
23 जुलाई 2022 को दोनों ने लखनऊ के पुरनिया के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली. युवती को लगा कि अब उसकी जिंदगी एक नए मोड़ पर है. एक ऐसा मोड़ जहां साथ और सम्मान मिलेगा. लेकिन यह सिर्फ शुरुआत थी धीरे-धीरे झूठ से पर्दा उठा को युवती की आखें खुली.
अजय निकला जावेद…पहले तो शादी के कुछ महीनों बाद से ही अजय का व्यवहार बदलने लगा. वह दूरी बनाने लगा और अक्सर शहर से बाहर रहने का बहाना करता. युवती ने सोचा कि शायद काम का दबाव होगा, लेकिन असल वजह कुछ और ही थी. लेकिन जब युवती गर्भवती हुई तो जावेद ने उसका गर्भपात करवा दिया. फिर एक दिन, जब युवती ने अजय को फोन किया, तो कॉल किसी और ने उठाई. फोन उठाने वाली महिला ने खुद को ‘परवीन’ बताया और कहा कि यह नंबर उसके पति जावेद का है. युवती सन्न रह गई. जिस ‘अजय यादव’ से वह शादी कर चुकी थी, वह असल में बहराइच का रहने वाला शादीशुदा, तीन बच्चों का पिता और एक प्राइवेट चालक जावेद खान था. युवती के तो पैरों तले जमीन खिसक गई.
झल्ला उठा पति…घर लौटने पर जब पीड़िता ने जावेद से इस बारे में सवाल किया, तो वह पहले झल्लाया, फिर चुप हो गया. आखिरकार उसने सच स्वीकार कर लिया कि वह जावेद खान है, और परवीन उसकी पत्नी है. इसके जावेद ने कहा कि उसे अगर साथ रहना है, तो धर्म परिवर्तन करना होगा और मांसाहारी भोजन अपनाना होगा. जब युवती ने इससे इनकार किया, तो वह उसे मारने पर उतर आया. इसके बाद न सिर्फ जावेद, बल्कि उसकी पत्नी परवीन, दोनों साले इरफान, शानू और उसके दोस्तों ने भी युवती को फोन पर धमकाना शुरू कर दिया.
आरोपियों की तलाश में पुलिसयुवती ने पुलिस से इस मामले में शिकायत की. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपी जावेद और उसके परिवार वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करेंगे. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
Location :Bahraich,Uttar Pradeshhomecrimeजान निकला भाईजान! झूठ बोलकर हिन्दू लड़की को फसाया, प्रेग्नेंट हुई तो…