रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं. इंग्लैंड का दौरा एक फुल टाइम कप्तान के रूप में उनकी पहली सीरीज हो सकती है. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी. शुभमन गिल की कप्तानी अब लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कुछ मैचों से बाहर भी रह सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और रोहित शर्मा के न खेलने पर दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी.
टेस्ट कप्तान बनने की रेस में कहीं पीछे नहीं छूट जाएं बुमराह
इंग्लैड दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन इस महीने के अंत में हो सकता है. यह सीरीज भारत के लिए अगले डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत होगी और ऐसे में चयनकर्ता भविष्य को देखते हुए एक कप्तान चुनना चाहते हैं. इसी वजह से 25 वर्षीय गिल को प्राथमिकता दी जा सकती है. जसप्रीत बुमराह सभी फॉर्मेट में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हैं, लेकिन हाल ही में वह पीठ की तकलीफ से परेशान रहे हैं. जिसके कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहे थे और भविष्य में उनका वर्कलोड मैनेजमेंट किया जा सकता है.
कौन बनेगा अगला टेस्ट कप्तान?
सिडनी में भारत के पिछले टेस्ट में जो टीम खेली थी, उसमें शामिल खिलाड़ियों में से केएल राहुल तीन टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि विराट कोहली रोहित से पहले लंबे समय तक भारत के कप्तान थे. गिल ने टेस्ट या वनडे में कभी कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्होंने पांच टी20 में टीम की अगुवाई की है. ये सभी मैच 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए थे, जो कई प्रमुख खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद आराम पर थे. गिल भारत के वनडे टीम के भी उपकप्तान हैं.
ये धुरंधर मार सकता है बाजी
गिल को पिछले कुछ महीनों से शीर्ष भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा है. उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. 2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (एमआई) में लौटने के बाद गिल को जीटी की कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन इस सीजन में जीटी शीर्ष टीमों में शामिल है. गिल दिसंबर 2020 में मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत की टेस्ट टीम में नियमित सदस्य रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.
Indian Railways sets record in rolling out German-technology LHB coaches
NEW DELHI: Indian Railways (IR), giving top priority to passenger safety, has set a record in the manufacturing…

