यूपी के इस शहर में जल्द शुरू होगी स्मार्ट पार्किंग, ऐप से होगी बुकिंग! नहीं लगेगा जाम

admin

यूपी के इस शहर में जल्द शुरू होगी स्मार्ट पार्किंग, ऐप से होगी बुकिंग!

Last Updated:May 08, 2025, 15:24 ISTMoradabad: मुरादाबाद के लोगों को जल्द ही बुध बाजार जाम से मुक्ति मिलेगी. स्मार्ट पार्किंग की सुविधा इसी महीने शुरू की जा सकती है. बेसमेंट में ये सर्विस शुरू की जा रही है. X

मुरादाबाद शहर को मिलेगी स्मार्ट पार्किंग की सुविधा।हाइलाइट्समुरादाबाद में जल्द शुरू होगी स्मार्ट पार्किंग सुविधा.मोबाइल ऐप से पार्किंग बुकिंग की जा सकेगी.स्टेशन रोड पर बनेगी पहली मशीन वाली पार्किंग.मुरादाबाद/पीयूष शर्मा: मुरादाबाद के लोगों को अब बुध बाजार में जाम की समस्या से जूझने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. स्मार्ट सिटी द्वारा टाउनहॉल पर इसी माह स्मार्ट पार्किंग की सुविधा शुरू की जा रही है. पार्किंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया की औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई हैं. मोबाइल ऐप के जरिए पार्किंग के लिए बुकिंग की जा सकेगी. दो मंजिला इमारत के बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा दी जाएगी.

पार्किंग का किया जा रहा है सुंदरीकरणबुध बाजार की पार्किंग को सुंदर बना दिया गया है. जीएमडी रोड को सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है. फिलहाल काम में अतिक्रमण रुकावट बना हुआ है. बुध बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को जाम की परेशानियों से जूझना पड़ता है. टाउनहॉल पर दो मंजिला इमारत तैयार की गई है.

यहां स्मार्ट पार्किंग की सुविधा लोगों को मिलेगी. स्मार्ट सिटी के चीफ इंजीनियर एके मित्तल ने बताया कि पार्किंग इसी माह शुरू हो जाएगी. सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. इसी इमारत की पहली मंजिल पर कुल 22 दुकानें बनाई गई हैं. बांटने का काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

मशीन वाली पार्किंग में खड़ी की जा सकती हैं 50 कारेंस्टेशन रोड पर बनने वाली मशीन वाली पार्किंग कई मामलों में खास होगी. आम पार्किंग में जहां आठ से दस कारें खड़ी हो सकती हैं, वहीं मशीन वाली पार्किंग में 50 कारें आसानी से पार्क की जा सकेंगी. तीन मंजिला मशीन वाली पार्किंग में कार पार्क करने पर घंटे के हिसाब से भुगतान करना होगा.

स्टेशन रोड पर बनेगी पहली मशीन वाली पार्किंगसब कुछ ठीक रहा तो शहरवासियों को जाम से पूरी तरह राहत मिल जाएगी. नगर निगम स्टेशन रोड पर जिले की पहली मशीन वाली पार्किंग बनाएगा. इसकी तैयारी शुरू भी कर दी गई है. माना जा रहा है कि कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही नगर निगम मशीन वाली पार्किंग का निर्माण शुरू करेगा.

रेलवे स्टेशन के पास दो दिन पहले नगर निगम द्वारा सालों से अवैध रूप से चल रही पार्किंग की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया था. यह जमीन छह सौ वर्गमीटर क्षेत्रफल की है. यहां पर अब तक अवैध पार्किंग स्टैंड चलाया जा रहा था.
Location :Moradabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshयूपी के इस शहर में जल्द शुरू होगी स्मार्ट पार्किंग, ऐप से होगी बुकिंग!

Source link