Last Updated:May 08, 2025, 11:31 ISTEmployment Fair In Meerut : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा इस वर्ष कुल 46 रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कि प्रत्येक माह चार रोजगार मेले लगाए जाएंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को निजी क्षेत्र मे…और पढ़ेंX
title=सांकेतिक फोटो />
सांकेतिक फोटोहाइलाइट्समेरठ में इस साल 46 रोजगार मेले होंगे.हर महीने चार रोजगार मेले आयोजित होंगे.रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी.मेरठ : उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार देने के लिए सेवा योजन विभाग को लक्ष्य निर्धारित कर दिए हैं. इसके बाद सभी जिलों के अधिकारी इन लक्ष्यों को पूरा करने में जुट गए हैं. मेरठ जिले की बात करें तो सेवा योजन कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2025-26 तक 46 रोजगार मेले आयोजित करने का टारगेट दिया गया है. इस संदर्भ में लोकल-18 की टीम ने क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय से खास बातचीत की.
सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ जिले को 46 रोजगार मेले लगाने का लक्ष्य दिया है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में 2 रोजगार मेले आयोजित किए जा चुके हैं. अब हर महीने चार रोजगार मेले लगाए जाएंगे, जो कार्यालय परिसर और विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित होंगे. उन्होंने कहा कि कोशिश रहेगी कि एक बड़ा रोजगार मेला भी आयोजित किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिल सके.
जरूर करें ये कामसहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने युवाओं से अपील की कि वे रोजगार संगम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. इससे विभाग के पास पंजीकृत युवाओं का डाटा एकत्रित हो जाएगा. जैसे ही रोजगार मेले का आयोजन होगा, सभी पंजीकृत युवाओं को इसकी सूचना दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जो युवा अपना पंजीकरण कर लेंगे और समय-समय पर वेबसाइट विजिट करेंगे, उन्हें रोजगार मेले से संबंधित हर जानकारी आसानी से मिल जाएगी.
एजुकेशन के हिसाब से मिलेगी सैलरीसहायक निदेशक के अनुसार, इन रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को 12000 से 35000 तक का वेतन गत वर्ष उपलब्ध कराया गया था. इस वर्ष इससे ज्यादा सैलरी देने की कोशिश की जाएगी. हालांकि, कंपनियां युवाओं को उनकी शिक्षा के हिसाब से ही वेतन देंगी. बताते चलें कि गत वर्ष विभाग द्वारा मेरठ में कुल 36 रोजगार मेले लगाए गए थे.
Location :Meerut,Meerut,Uttar Pradeshhomecareerखुशखबरी : मेरठ में इस साल लगेंगे 46 जॉब फेयर… हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार