Last Updated:May 08, 2025, 09:30 ISTसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो वीडियो में युवक मोटरसाइकिल से जानलेवा स्टंट करता दिखाई दे रहा था। वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे पकड़ लिया.X
फोटोबांदा: सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में युवा वर्ग के बीच स्टंट करने का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है, कोई कार तो कोई बाइक से बीच सड़क पर खतरनाक स्टंट करते नजर आता है. ऐसा ही एक मामला बांदा जिले से सामने आया है जहां एक युवक ने बाइक से स्टंट कर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने की कोशिश की, लेकिन उसकी ये हरकत उसे भारी पड़ गई.
पुलिस ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञानबता दें कि बांदा के परशुराम तालाब इलाके के रहने वाले रमजान पुत्र अल्लादीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें वह मोटरसाइकिल से जानलेवा स्टंट करता दिखाई दे रहा था. वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक को सीज कर दिया.बाइक को किया गया सीज
इस मामले में क्षेत्राधिकारी यातायात कृष्णकांत त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान मीडिया सेल को एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें युवक मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट करता नजर आ रहा था. जांच में युवक की पहचान रमजान पुत्र अल्लादीन निवासी परशुराम तालाब के रूप में हुई. पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है और युवक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए इस तरह के जोखिम भरे स्टंट न करें. यह न सिर्फ आपकी जान को खतरे में डालता है, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है.
Location :Banda,Banda,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshबाइक से स्टंट करना पड़ा युवक को भारी, पुलिस ने कुछ यूं सिखाया सबक