Baby de Villiers Dewald Brevis wreaked havoc scored 30 runs in an over of Vaibhav Arora KKR vs CSK IPL 2025 | 6, 4, 4, 6, 6, 4…’बेबी डिविलियर्स’ ने मचाई तबाही, स्टार बॉलर के ओवर में कूटे 30 रन

admin

Baby de Villiers Dewald Brevis wreaked havoc scored 30 runs in an over of Vaibhav Arora KKR vs CSK IPL 2025 | 6, 4, 4, 6, 6, 4...'बेबी डिविलियर्स' ने मचाई तबाही, स्टार बॉलर के ओवर में कूटे 30 रन



Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरा दिया. यह सीजन में चेन्नई की तीसरी जीत है. उसके कोलकाता के समीकरणों को बिगाड़ दिया है. अब अजिंक्य रहाणे की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे दो मैच में जीत के साथ-साथ अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. ‘बेबी एबी डिविलियर्स’ के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में चेन्नई के लिए धमाकेदार पारी खेली.
छा गए डेवाल्ड ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इंटरनेट पर छा गए. दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज ने शानदार 52 रन (25 गेंद) बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल थे. ब्रेविस उस समय बल्लेबाजी करने आए जब 5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 56/4 था. ‘बेबी एबी’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने वैभव अरोड़ा के एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 30 रन बटोरकर केकेआर के स्टार गेंदबाज पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: IPL डेब्यू में छक्के से खोला खाता…4 सिक्स से मचाई खलबली, धोनी को मिल गया ये विध्वंसक बल्लेबाज
ब्रेविस ने जड़ा अपना पहला आईपीएल अर्धशतक
मैच का 11वां ओवर फेंकने आए वैभव अरोड़ा का ब्रेविस ने लॉन्ग-ऑन पर छक्का जड़कर स्वागत किया. यह तो सिर्फ शुरुआत थी, क्योंकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर अरोड़ा को हताश कर दिया. उन्होंने चौथी गेंद पर फिर हवाई मार्ग अपनाया और लॉन्ग ऑन पर एक और छक्का जड़ दिया. ब्रेविस ने पांचवीं गेंद पर भी हवाई शॉट खेला और गेंद को स्टैंड में पहुंचा दिया. डेवाल्ड ने ओवर का अंत एक चौके के साथ किया.  उन्होंने इस ओवर में 30 रन बटोरे और सीएसके को एक आरामदायक स्थिति में पहुंचा दिया. इस शॉट के साथ उन्होंने टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक भी पूरा किया.
 

— Star Sports (@StarSportsIndia) May 7, 2025
 
ये भी पढ़ें: अभी संन्यास नहीं लेंगे धोनी…KKR को हराने के बाद रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान, खुशी से झूम उठेंगे ‘थाला’ फैंस
मैच में क्या हुआ?
कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने अजिंक्य रहाणे (48 रन), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) रन की पारी बदौलत  20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाकर मैच को जीत लिया. चेन्नई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद पर 52 और शिवम दुबे ने 40 गेंद पर 45 रन बनाए. उर्विल पटेल ने 11 गेंद पर 31 रन की तेज पार खेली. रवींद्र जडेजा ने 19 और कप्तान धोनी ने नाबाद 17 रन बनाए. चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन बनाने थे. धोनी ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का मारकर मैच को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.



Source link