Lucknow Heavy Rain: लखनऊ में मूसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, आज फिर जमकर बरसेंगे बादल

admin

सोने-चांदी के कीमतों में आई उछाल, जानें जयपुर सर्राफा बाजार का लेटेस्ट रेट

Last Updated:May 08, 2025, 08:28 ISTLucknow Heavy Rain: यूपी की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. तापमान 40 डिग्री से 27 डिग्री तक गिरा. लोग पार्क में मौसम का आनंद ले रहे हैं. सड़कों पर आवाजाही बढ़ी है.X

विपुल खंड, लखनऊ हाइलाइट्सलखनऊ में मूसलाधार बारिश से तापमान 40 से 27 डिग्री हुआ.बारिश के बाद लखनऊ की सड़कों पर आवाजाही बढ़ी.लोग पार्क में मौसम का आनंद ले रहे हैं.लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश से लोगों को चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से राहत मिल गई है. गुरुवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से लखनऊ का मौसम सुहाना हो गया. जबकि बीते दिनों भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो गया था. भीषण गर्मी में जहां कोई बाहन नहीं निकलना चाह रहा था. वहीं, मूसलाधार बारिश से लोगों को धधकती गर्मी से राहत मिल गई है. बता दें कि यहां दिन का तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका था. तेज धूप और लू से लोग बेहाल हो गए थे.

लखनऊ का मौसम हुआ सुहाना

बता दें कि बीते दिन बुधवार को लखनऊ का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, आज बारिश के चलते लखनऊ के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. आज लखनऊ का दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इसके साथ ही साथ यहां चल रही तेज हवाओं से मौसम बिल्कुल सुहाना हो गया है. अभी तक लखनऊ की सड़कों पर दिन में वही लोग देखे जा सकते थे, जिनको बहुत जरूरी काम होता था, लेकिन मौसम के ठंडा हो जाने से अब लखनऊ की सड़कों पर लोगों की आवाजाही देखी जा सकती है. वहीं, आज फिर बारिश होने की संभावना है.

बारिश के बाद आनंद उठाते बच्चे

लखनऊ में हुई भारी बारिश के कारण मौसम बिल्कुल सुहाना हो चुका है. ऐसे में मौसम का आनंद लेने के लिए आज पार्क में रोजाना की अपेक्षा लोगों की भीड़ ज्यादा देखी गई. लखनऊ वासी मौसम का आनंद लेने के लिए अपने परिवार के साथ पार्क में पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही साथ उनके बच्चे भी पार्क में पहुंचकर मौसम का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं, लखनऊ में चल रही हल्की  ठंडी हवाओं से मौसम सुहाना है. गर्मी से राहत मिलने के कारण लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखी जा सकती है.
Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshलखनऊ में मूसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, आज फिर जमकर बरसेंगे बादल

Source link