रोहित के संन्यास के बाद ये 3 बल्लेबाज बनेंगे भारत के अगले टेस्ट ओपनर! गेंदबाजों की उड़ा देते हैं धज्जियां

admin

रोहित के संन्यास के बाद ये 3 बल्लेबाज बनेंगे भारत के अगले टेस्ट ओपनर! गेंदबाजों की उड़ा देते हैं धज्जियां



भारत के महान ओपनर रोहित शर्मा ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक टेस्ट क्रिकट से संन्यास ले लिया है. रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वह अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऐसे 3 बल्लेबाज हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत के अगले परमानेंट ओपनर बन सकते हैं.
1. केएल राहुल
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद केएल राहुल भारत के परमानेंट टेस्ट ओपनर का रोल निभा सकते हैं. केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. केएल राहुल अपने टेस्ट करियर में ज्यादातर ओपनिंग पोजीशन पर ही खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल को ओपनिंग पोजीशन के अलावा नंबर-6 पर भी बैटिंग करने का अनुभव है. केएल राहुल एक टैलेंटेड विकेटकीपर भी हैं. केएल राहुल ने अभी तक भारत के लिए 58 टेस्ट मैचों में 33.58 की औसत और 52.81 के स्ट्राइक रेट से 3257 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने इस दौरान 8 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल का बेस्ट स्कोर 199 रन है.
2. ऋतुराज गायकवाड़
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऋतुराज गायकवाड़ भारत के अगले परमानेंट टेस्ट ओपनर बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. ऋतुराज गायकवाड़ टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.77 की औसत और 59.01 के स्ट्राइक रेट से 2632 रन बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान 7 शतक और 14 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ का बेस्ट स्कोर 195 रन है.
3. ईशान किशन
ईशान किशन में दमखम है कि वह भारत के अगले परमानेंट टेस्ट ओपनर बन सकते हैं. भारत का ये बल्लेबाज बेरहमी से छक्के और चौके उड़ाता है. जब ये बल्लेबाज क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी बैटिंग से टेस्ट क्रिकेट में टी20 जैसा मनोरंजन करता है. सही मायने में भारत को टेस्ट क्रिकेट में ईशान किशन जैसे बेखौफ बल्लेबाज की ही जरूरत है. ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 2 टेस्ट मैचों में 78.0 की बेहतरीन औसत और 85.71 के स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने इस दौरान 1 अर्धशतक ठोका है. ईशान किशन ने 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 37.87 की औसत और 69.23 के स्ट्राइक रेट से 3447 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने इस दौरान 8 शतक और 17 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ईशान किशन का बेस्ट स्कोर 273 रन है. भारत को टेस्ट क्रिकेट में ईशान किशन जैसे खूंखार बल्लेबाज की ही जरूरत है.



Source link