धोनी फैंस को मिली ठंडक… दिखा माही का फिनिशिंग अंदाज, केकेआर का बिगाड़ा खेल| Hindi News

admin

धोनी फैंस को मिली ठंडक... दिखा माही का फिनिशिंग अंदाज, केकेआर का बिगाड़ा खेल| Hindi News



IPL 2025: आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम ने मुश्किल से हार की बेड़ियां तोड़ी हैं. चार मैच बाद सीएसके की टीम को जीत मिली है. टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर केकेआर का खेल पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. कोलकाता की टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं. मुकाबला आखिरी ओवर तक गया और महेंद्र सिंह धोनी के एक छक्के ने कोलकाता की उम्मीदों को पूरी तरह तोड़ दिया. 
रहाणे ने जीता था टॉस
अजिंक्य रहाणे ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. सीएसके की तरफ से स्पिन गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. युवा नूर अहमद ने अकेले ही टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अजिंक्य रहाणे ने 33 गेंद में 48 रन की शानदार पारी खेली. मनीष पांडे 36 और आंद्रे रसेल 38 रन की पारियों की बदौलत टीम ने जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 179 रन लगाए. 
CSK की खराब शुरुआत
180 रन के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई ने बेहद खराब शुरुआत की थी. टीम के दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए. डेब्यूटेंट उर्विल पटेल ने धमाकेदार 11 गेंद में 31 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका जमाया. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस के आतिशी अर्धशतक ने सीएसके को जीत की तरफ ढकेल दिया था. शिवम दुबे ने भी 40 गेंद में 45 रन की पारी खेल जीत की उम्मीद जगाए रखी थी, लेकिन दुबे का विकेट गिरते ही मुकाबला तराजू पर आ गया. 
ये भी पढ़ें… KKR vs CSK: धोनी फैंस को मिली ठंडक… दिखा माही का फिनिशिंग अंदाज, केकेआर का बिगाड़ा खेल
धोनी ने लगाया छक्का
आखिरी ओवर में सीएसके की टीम को जीत के लिए 8 रन की दरकार थी. स्ट्राइक पर धोनी थे और उन्होंने रसेल की फुलटॉस गेंद पर धमाकेदार छक्का जमाया. इसके बाद माही ने सिंगल लिया और अंशुल कंबोज ने शानदार चौका जमाकर सीएसके की झोली में जीत डाल दी. इस हार के बाद केकेआर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. 



Source link