रिटायरमेंट के बाद रोहित की पहली झलक, होटल में ही उमड़ी भीड़, पीठ थप-थपाते दिखे हरभजन सिंह| Hindi News

admin

रिटायरमेंट के बाद रोहित की पहली झलक, होटल में ही उमड़ी भीड़, पीठ थप-थपाते दिखे हरभजन सिंह| Hindi News



Rohit Sharma:  साल 2024 में टी20 फॉर्मेट से यादगार विदाई लेने वाले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. हिटमैन के फैंस के लिए इस खबर पर विश्वास करना भी मुश्किल हो रहा है. रिटायरमेंट के बाद रोहित का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उनके साथ नजर आए. रोहित के लिए भीड़ उमड़ी नजर आई.
होटल में दिखे रोहित
रोहित ने अपने संन्यास का ऐलान करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को चुना. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट से विदा ले रहे हैं, लेकिन वनडे खेलना जारी रखेंगे. रिटायरमेंट के बाद रोहित का होटल का वीडियो वायरल हो रहा है. हरभजन सिंह रोहित की पीठ थपथपाते दिख रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ उनकी पत्नी रितिका भी नजर आईं. रोहित को कुछ देर बाद भीड़ ने घेर लिया. रोहित का यह वीडियो रिटायरमेंट के बाद का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
रोहित के लिए कई क्रिकेटर्स ने किए पोस्ट
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर मिलते ही कई क्रिकेटर्स ने उनके लिए पोस्ट किया. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी हिटमैन की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘A master, a leader & a gem!’ इसके अलावा ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, ऋषभ पंत समेत कई टीम मेट्स और दिग्गजों ने हिटमैन को शानदार करियर के लिए बधाई दी.
 (@digital_marwadi) May 7, 2025

ये भी पढे़ं… 177 रन से डेब्यू… फिर डबल सेंचुरियन का ताज, रोहित की टेस्ट क्रिकेट में फैली थी दहशत, थरथरा रहा था अफ्रीका
भावुक हुईं रितिका
रोहित के संन्यास पर हिटमैन की वाइफ रितिका सजदेह भावुक दिखीं. उन्होंने रोहित के रिटायरमेंट की स्टोरी शेयर करते हुए कई इमोशनल इमोजी शेयर किए, जिसमें से एक ब्रोकन हार्ट का भी इमोजी था. टीम इंडिया अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाती है. 



Source link