MI vs GT Suryakumar Yadav: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया है. बारिश से प्रभावित मैच में गुजरात ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल की. मैच में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा पाए. इस कारण उनकी टीम मैच हार गई. मुकाबले में शिकस्त के बावजूद सूर्यकुमार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली.
जैक्स और सूर्या ने मुंबई को संभाला
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई को शुरुआती झटके लगे. 3.3 ओवर में रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा जल्द ही पवेलियन लौट गए. रिकेल्टन 2 गेंद पर 2 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बन गए. उनके बाद रोहित शर्मा को अरशद खान ने प्रसिद्ध कृष्णा के हाथों कैच कराया. रोहित ने 8 गेंद पर 7 रन बनाए. यहां से विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 43 गेंद पर 71 रन की साझेदारी की.
पहले नंबर पर पहुंचे सूर्या
विल जैक्स ने 35 गेंद पर 53 रन बनाए. उनके अलावा सूर्यकुमार ने 24 गेंद पर 35 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले. सूर्यकुमार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. इस सीजन में उनके 500 रन पूरे हो गए. उनके 12 मैचों में 510 रन हो गए हैं. सूर्या का औसत 63.75 और स्ट्राइक रेट 170.56 का रहा है. वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के स्ट्राइक से थर-थर कांप रहा पाकिस्तान, लाहौर में इमरजेंसी…PSL छोड़कर भागेंगे इंटरनेशनल क्रिकेटर?
सूर्यकुमार के नाम बड़ा रिकॉर्ड
सूर्या ने 500 रन का आंकड़ा पार करते हुए एक खास रिकॉर्ड बनाया है. वह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा बार एक सीजन में 500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. सूर्या ने मुंबई के लिए ऐसा तीसरी बार किया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डिकॉक का रिकॉर्ड तोड़ा है. तेंदुलकर-डिकॉक ने 2-2 बार ऐसा किया था. सूर्या अब पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने तीसरी बार 500 रनों का आंकड़ा पार किया है.
मैच में क्या हुआ?
मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए. इसके बाद गुजरात की पारी के दौरान 2 बार बारिश ने खलल डाला. 14वें ओवर और 18वें ओवर के बाद खेल को रोका गया. बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार गुजरात को जीत के लिए 19 ओवर में 147 रन का टारगेट दिया गया. मुंबई के लिए विल जैक्स ने 35 गेंद पर सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंद पर 5 चौकों की मदद से 35 रन बनाए. कॉर्बिन बोश ने आखिरी ओवरों में 22 गेंद पर 27 रन बनाकर मुंबई को 155 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर नहीं जाएंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? गौतम गंभीर ने नहीं किया कंफर्म, जवाब से चौंकाया
गुजरात ने अंतिम ओवर में मारी बाजी
इसके बाद गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 46 गेंद पर 43, जोस बटलर ने 27 गेंद पर 30 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंद पर 28 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवरों में कोएत्जी ने 6 गेंद पर 12 और राहुल तेवतिया ने 8 गेंद पर 11 रन बनाकर गुजरात को जीत दिलाई. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 15 रन की आवश्यकता थी और राहुल तेवतिया ने कोएत्जी और अरशद खान (नाबाद 1 रन) के साथ मिलकर टीम की नैया को पार लगा दी.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

