UP Rojgar Mela: जौनपुर में 9 मई को लगेगा बंपर रोजगार मेला, इन कंपनियों में युवाओं को मिलेगी बढ़िया नौकरी

admin

जौनपुर में बंपर रोजगार मेले का अयोजन, इन कंपनियों में मिलेगी बढ़िया नौकरी

Last Updated:May 07, 2025, 04:59 ISTUP Rojgar Mela 2025: जौनपुर में 9 मई को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धिकपुर में रोजगार मेला आयोजित होगा. यहां विभिन्न कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार प्रद…और पढ़ेंX

नोडल अधिकारी हाइलाइट्सजौनपुर में 9 मई को रोजगार मेला आयोजित होगा.विभिन्न कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.युवाओं को अपने प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा.जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए लगातार प्रयास किया जाता है. ऐसे में डीएम डॉ. दिनेश चंद्र द्वारा आगामी 9 मई शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) सिद्धिकपुर में एक रोजगार मेले के आयोजन किया जा रहा है. यह मेला सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे और योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराएंगे. यह मेला खासतौर पर उन युवक-युवतियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आ रहा है, जो प्रशिक्षित होने के बावजूद नौकरी की तलाश में हैं.

ITI के प्रधानाचार्य बने नोडल अधिकारी

डीएम ने बताया कि इस मेले के माध्यम से युवाओं को उनके कौशल और योग्यता के आधार पर निजी क्षेत्र की कंपनियों में सेवायोजित होने का अवसर मिलेगा. रोजगार मेले की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धिकपुर के प्रधानाचार्य को इस आयोजन का नोडल अधिकारी नामित किया गया है. डीएम ने उन्हें निर्देशित किया है कि वे जिला सेवायोजन अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, तथा जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मेले का भव्य एवं व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करें.

साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि जिले के अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवाओं को इस रोजगार मेले की जानकारी दी जाए. ताकि वे समय पर उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकें. इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी कराया जाएगा. डीएम ने बताया कि इस रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो तथा पहचान पत्र के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा.

युवाओं को रोजगार दिलाने का है माध्यम

देशभर में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए इस तरह के आयोजनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है. यह मेला न केवल रोजगार दिलाने का माध्यम है, बल्कि युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और कॉर्पोरेट जगत से सीधा संवाद स्थापित करने का एक मंच भी उपलब्ध कराता है.

इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी

इस रोजगार मेले में कई नामी गिरामी कंपनियां जैसे कि विनिर्माण, विपणन, सेवा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य तकनीकी क्षेत्रों की कंपनियां शामिल होंगी, जो विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी. इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार प्रदान करना है, जिससे न केवल व्यक्तिगत विकास हो बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी गति मिल सके. इस रोजगार मेले को लेकर जिले के युवाओं में उत्साह का माहौल है और प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है.
Location :Jaunpur,Uttar Pradeshhomecareerजौनपुर में बंपर रोजगार मेले का अयोजन, इन कंपनियों में मिलेगी बढ़िया नौकरी

Source link