Cricket Rules: क्रिकेट में नियमों की लिस्ट काफी लंबी है. कई बार रूल्स में इंटरनेशनल प्लेयर्स भी मातखा जाते हैं. हम आपको ऐसे ही पांच रूल बताने जा रहे हैं जो गेंदबाजों के लिए काल साबित होते हैं. इन नियमों के चलते गेंदबाजों और उनकी टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास ऐसा काफी कम देखने को मिला है.
1. स्पाइडरकैम में गेंद लगना
यदि गेंदबाज किसी बल्लेबाज को ट्रैप में फंसाता है और भले ही गेंद फील्डर के हाथ में जा रही हो लेकिन इस बीच अगर बॉल स्पाइडरकैम से टकरा जाती है तो गेंद को डेड घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, इसका घाटा बल्लेबाज को भी हो सकता है. छक्के की ओर जा रही बॉल भी स्पाइडरकैम में लगने से डेड ही घोषित की जाएगी.
2. बेल्स न गिरना
किसी गेंदबाज ने शानदार डिलीवरी से भले ही किसी बल्लेबाज को मात देकर विकेट में गेंद मारी हो. लेकिन यदि बेल्स नहीं गिरती है तो बल्लेबाज को नॉटआउट ही दिया जाएगा. यह नियम भी किसी भी गेंदबाज के लिए बुरे सपने की तरह है.
3. ग्लव्स पर लगने से भी नॉटआउट
अगर गेंद बल्लेबाज़ के ग्लव्स को छूती है और बल्ला बैटर के हाथ में ही रहा हो, ऐसे में कैच होने पर बल्लेबाज को आउट करार दिया जाएगा. लेकिन यदि ग्लव्स बल्ले के संपर्क में नहीं था और भले ही गेंद छू गई हो तो बैटर नॉटआउट होगा.
ये भी पढ़ें… MI vs GT: साई किशोर ने हार्दिक को कराया चुप… यूं बुझा दी बदले की आग, ‘जंग’ जीत उड़ाया गर्दा
4. पैनल्टी रन
अगर फील्डिंग करने वाली टीम की तरफ से कोई भी प्लेयर हेलमेट को जमीन पर रखता है और गेंद उस पर लगती है, तो बैटिंग टीम को फायदा होता है और उसे पांच रन दिए जाते हैं. कई बार विकेटकीपर जमीन में हेल्मेट रख देता है, यदि ऐसा होता है तो यह गेंदबाज और फील्डिंग टीम के लिए बेहद दुखद होगा.