MI vs GT: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रोमांचक जंग के बीच टेबल की टॉपर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरी. गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और शानदार शुरुआत की. लेकिन जीत की नींव रख पाती की टीम के 3 खिलाड़ियों ने खेल बिगाड़ दिया. मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाजों को बैक-टू-बैक जीवनदान दिए गए, जिसके बाद टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ने आपा खो दिया और टीम पर बरस पड़े.
गुजरात की शानदार शुरुआत
पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने शानदार आगाज किया. रेयान रिकेल्टन को मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में 2 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद अरशद खान ने रोहित शर्मा को अपने जाल में फंसाया. लेकिन गुजरात की टीम इस शुरुआत में चार चांद लगा सकती थी और मुंबई की कमर तोड़ने का मौका था, लेकिन खराब फील्डिंग ने गंवा दिया. आशीष नेहरा ब्रेक के दौरान टीम पर नाराज नजर आए.
विल जैक्स के छूटे दो कैच
पॉवरप्ले में गुजरात की तरफ से खराब फील्डिंग देखने को मिली. विल जैक्स के दो आसान कैच छूटे, पहला कैच साई किशोर ने छोड़ा तो दूसरा मोहम्मद सिराज ने टपका दिया. इसके बाद विल जैक्स ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर मुंबई को पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया. एक कैच सूर्यकुमार यादव का भी छूटा, जिसके गुनहगार साई सुदर्शन थे. हालांकि , सुदर्शन ने ही सूर्यकुमार को अपनी फिरकी में फंसा लिया. दोनों बल्लेबाजों की शानदार पार्टनरशिप देखने को मिली. सूर्या ने 35 रन की पारी खेली जबकि जैक्स ने आतिशी अंदाज में अर्धशतक लगाया.
ये भी पढ़ें… गौतम गंभीर ने कमेंटेटर्स के लिए उगला जहर, सरेआम सुनाई खरी-खोटी, क्यों भड़के हेड कोच?
मुंबई के ओनपर्स रहे फ्लॉप
मुंबई की टीम के दोनों ओपनर्स फ्लॉप नजर आए थे. रोहित शर्मा पिछले दिनों शानदार फॉर्म में थे, लेकिन इस मैच में हिटमैन का बल्ला नहीं चला. वहीं, पिछले मैच में फिफ्टी ठोकने वाले रेयान रिकेल्टन ने भी अपना विकेट 2 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया. हालांकि, सूर्या और जैक्स ने अपनी शानदार पारियों के दम पर टीम को वापसी करवा दी है.
Minimum temperature rises above freezing point after snowfall in higher reaches of Kashmir
SRINAGAR: Several places in the higher reaches of the Kashmir region experienced snowfall overnight, leading to night temperatures…

