Virat Kohli had set target in his childhood wanted to become Sachin Tendulkar school teacher reveals | Virat Kohli: ‘मैं बनूंगा अगला सचिन तेंदुलकर…’, विराट ने बचपन में ही सेट किया था टारगेट, स्कूल टीचर का खुलासा

admin

Virat Kohli had set target in his childhood wanted to become Sachin Tendulkar school teacher reveals | Virat Kohli: 'मैं बनूंगा अगला सचिन तेंदुलकर...', विराट ने बचपन में ही सेट किया था टारगेट, स्कूल टीचर का खुलासा



Virat Kohli-Sachin Tendulkar: विराट कोहली मौजूदा समय में भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं. 2008 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकप के भी कुछ रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है. वह तेंदुलकर को अपना आइडल मानते हैं और बचपन से उनके जैसा बनना चाहते थे. इसका खुलासा उनकी स्कूल टीचर ने किया है.
बचपन से ही क्रिकेट का जुनून
अपने स्कूली दिनों के दौरान विराट अक्सर अपने शिक्षकों को एक दिन क्रिकेटर बनने के अपने सपने के बारे में बताते थे. हालांकि वह एक औसत दर्जे के बच्चे थे जिन्हें विज्ञान और गणित पसंद था, लेकिन वह क्रिकेट के प्रति झुकाव वाले एक उत्साही खिलाड़ी बन गए. उनकी स्कूल टीचर ने कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसने सबको हैरान कर दिया है.
टीचर ने किया खुलासा
कोहली विशाल भारती पब्लिक स्कूल के एक टीचर ने उनके बारे में बड़ा खुलासा किया. हाल ही में कोहली की बचपन की टीचर विभा सचदेव ने क्रिकेडियम से बात की और बहुत कम उम्र से ही क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण के बारे में बताया. विराट अक्सर अपने क्लास में टीचर से कहते थे, ”मैडम, मैं भारतीय टीम का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा.”  एक बड़ा खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, “उसकी आंखें बहुत भावपूर्ण थीं. विराट सभी स्कूल गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेता था, वह सभी इंटरहाउस गतिविधियों में एक उत्साही और उत्सुक प्रतिभागी था.”
ये भी पढ़ें: 11 करोड़ लेकर IPL में हुआ फेल, राजस्थान रॉयल्स को लगाया चूना! इस प्लेयर की नेशनल टीम से हो गई छुट्टी
अच्छे अंक लाते थ विराट
टीचर ने आगे बताया, “विराट हमेशा अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाता था. वह औसत से बेहतर प्रदर्शन करता था और केवल एक बार वह कुछ अंक खो देता था, जब उसकी प्रैक्टिस की वजह से उसका समय बर्बाद होता था. ‘मैं अपनी प्रैक्टिस से वापस आने के बाद देर से अपनी परीक्षा की तैयारी करता था’, यह कुछ ऐसा था जो हम उससे अक्सर सुनते थे. उसने खेल और पढ़ाई दोनों में ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बहुत मेहनत की और पश्चिम विहार के विशाल भारती पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने उसके संघर्ष को पूरी तरह से समझा और उसे अतिरिक्त मार्गदर्शन देकर उसका सहयोग किया.”
सचिन तेंदुलकर हैं आदर्श
विराट 2023 विश्व कप के दौरान सचिन के सबसे अधिक वनडे शतकों के के रिकॉर्ड को तोड़ा था. तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद कोहली ने कहा था, ”जब बल्लेबाजी की बात आती है तो वह (तेंदुलकर) शीर्ष पर हैं. लेकिन मैं कभी भी उनकी तरह अच्छा नहीं बन पाऊंगा. यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है, मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं. मैं उन दिनों को जानता हूं जब मैंने उन्हें टीवी पर देखा है और उनसे वह सराहना मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.” कोहली भारत के लिए खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, जिनके पास प्रारूपों में कई रिकॉर्ड हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले 2007 में भारत को अंडर -19 विश्व कप का खिताब जिताकर पहली बार सुर्खियों में आए. 
ये भी पढ़ें: 0, 15, 4, 15, 31, 0…कुंद पड़ा तिहरा शतक लगाने वाले का बल्ला, ‘वन मैच वंडर’ बना ये स्टार
रन मशीन बन गए विराट
विराट धीरे-धीरे एक रन-मशीन में बदल गए और उन्होंने अब तक 82 शतकों और 143 अर्धशतकों के साथ प्रारूपों में लगभग 27600 रन बनाए हैं. अपने शानदार भारतीय करियर के दौरान कोहली 2011 वनडे विश्व कप, 2024 टी20 विश्व कप और 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्हें पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है. वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलते हैं.



Source link