Sports

Rajasthan Royals 11 crore player Shimron Hetmyer failed in IPL 2025 now out of West Indies team | 11 करोड़ लेकर IPL में हुआ फेल, राजस्थान रॉयल्स को लगाया चूना! इस प्लेयर की नेशनल टीम से हो गई छुट्टी



राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर के लिए आईपीएल 2025 अब तक भूलने वाला रहा है. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह टीम को लगातार निराश करते रहे. हेटमायर ने मौजूदा सीजन में 12 मैचों की 11 पारियों में 216 रन ही बना पाए हैं. इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब उनके लिए एक और बुरी खबर आई है. हेटमायर को वेस्टइंडीज की टीम से निकाल दिया गया है.
आयरलैंड और इंग्लैंड से सीरीज
वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी वनडे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. यह दौरा इस महीने के आखिर में शुरू होगा. 21-25 मई तक आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच खेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड जाएगी. वहां 29 मई से 3 जून तक तीन मैच होंगे. इस तरह से कुल छह वनडे मैच खेले जाएंगे.
शाई होप टीम के कप्तान
वेस्टइंडीज ने शाई होप को एक बार फिर कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया है. इनके अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू को भी मौका मिला है.
ये भी पढ़ें: खूंखार बल्लेबाज को RCB में नहीं मिल रहा भाव, 167 गेंद में ठोक चुका है 585 रन, कीमत 30 लाख
वेस्टइंडीज के कोच ने क्या कहा?
टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो 2024 के अंत में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत के दौरान सफल रहे थे. मुख्य कोच डैरन सैमी ने कहा, ”ये मैच 2027 विश्व कप की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज जीतने और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम में निरंतरता के संकेत दिख रहे हैं. हमें उम्मीद है कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन हम एक ऐसी संस्कृति और मानसिकता बना रहे हैं जो क्रिकेट के उस ब्रांड को खेलने पर जोर देती है जो हमें हमारे कुछ समग्र उद्देश्यों के करीब ले जा रही है.”
ये भी पढ़ें: 0, 15, 4, 15, 31, 0…कुंद पड़ा तिहरा शतक लगाने वाले का बल्ला, ‘वन मैच वंडर’ बना ये स्टार
रवि रामपाल बने गेंदबाजी कोच
क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने दौरे के लिए कोचिंग स्टाफ में बदलाव की घोषणा की. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और 2012 विश्व कप चैंपियन रवि रामपाल टीम के नए गेंदबाजी कोच होंगे. वह जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे. आयरलैंड दौरे के दौरान आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन की सेवाएं भी कोचिंग स्टाफ के हिस्से के रूप में ली जाएंगी.
वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शामार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.



Source link

You Missed

Priyanka Gandhi at Delhi rally
Top StoriesDec 14, 2025

Priyanka Gandhi at Delhi rally

Priyanka Gandhi alleged that the policy of the government is to hand over the country’s resources “to Adani…

Scroll to Top