IPL 2025 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से आईपीएल में धीमी शुरुआत करने के बाद रफ्तार पकड़ ली है. शुरुआती 5 मैच में से सिर्फ एक जीतने वाली मुंबई की टीम अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उसने 11 मैचों में 7 जीते हैं और उसके खाते में 14 पॉइंट है. मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं. मंगलवार (6 मई) को मुंबई का सामना वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से होगा. इस मैच से पहले तिलक वर्मा को साउथ इंडियन सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने एक चैलेंज दिया.
विजय की टीम जीती
विजय देवरकोंडा ने पिकलबॉल खेलने को लेकर तिलक को चुनौती दी. अभिनेता ने यहां तक कहा कि अगर तिलक वर्मा और उनके साथी ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ गेम्स में देवरकोंडा और उनके साथी को हरा देते हैं, तो वह एमआई की जर्सी पहनेंगे. हालांकि, यह अभिनेता की टीम थी जिसने 2-1 से मैच जीता. देवरकोंडा और उनके साथियों को मुंबई की जर्सी नहीं पहननी पड़ी.
ये भी पढ़ें: खूंखार बल्लेबाज को RCB में नहीं मिल रहा भाव, 167 गेंद में ठोक चुका है 585 रन, कीमत 30 लाख
प्लेऑफ में पहुंचने के करीब मुंबई
मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारों में है. अंक तालिका में शीर्ष स्थान के दावेदार लगातार बदल रहे हैं. अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पहले और पंजाब किंग्स दूसरे स्थान पर है. मुंबई को गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स से लगातार चुनौती मिल रही है. मुंबई पिछले हफ्ते अंक तालिका में शीर्ष पर थी. अब उसके पास फिर से नंबर-1 पर जाने का मौका है. अगर टीम मंगलवार को गुजरात टाइटंस को हरा देती है तो वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी.
#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai | @TilakV9 @TheDeverakonda pic.twitter.com/y80ZqGbJzo
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2025
ये भी पढ़ें: दोस्ती, प्यार और सगाई के बाद रेप…बुरी तरह फंस गया मुंबई इंडियंस का एक्स-क्रिकेटर, पुलिस ने किया अरेस्ट
प्लेऑफ में मुंबई का रिकॉर्ड
मुंबई की बात करें तो उसने 10 बार प्लेऑफ में स्थान पक्का किया है. इस दौरान 20 मैचों में 13 जीते और सात हारे हैं. टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच खिताब जीतने में भी सफल रही. टीम 2013, 2015, 2019 और 2020 में ट्रॉफी उठाने में सफल हुई थी.
Source link