5 हजार के बकरे के लिए इस महिला ने खर्च कर दिए 20 हजार रुपए, गजब का है यह मामला

admin

5 हजार के बकरे के लिए इस महिला ने खर्च कर दिए 20 हजार रुपए, गजब का है यह मामला

Last Updated:May 06, 2025, 10:40 ISTBareilly News: बरेली की शालिनी ने प्रेम आश्रम खोला है, जहां वह पशुओं की देखरेख करती हैं. हाल ही में उन्होंने चुराए गए बकरे को ₹20,000 इनाम देकर वापस पाया. शालिनी पशु सेवा के लिए जागरूकता फैलाती हैं.X

शालिनी अग्रवाल अरोड़ा पशु प्रेमी समाजसेवी.हाइलाइट्सशालिनी ने चुराए बकरे को ₹20,000 इनाम देकर वापस पाया.शालिनी ने प्रेम आश्रम खोला, जहां वह पशुओं की देखरेख करती हैं.शालिनी ने अब तक 200 पशुओं को रेस्क्यू किया है.

विकल्प कुदेशिया/बरेली:आज के समय में जिस तरह बेजुबान पशुओं पर लोग इतने अत्याचार करते हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ हम आपको बताने जा रहे हैं, बरेली की एक ऐसी महिला के बारे में, जो पशुओं से काफी लगाव रखती है और उनकी इंसानों की तरह परवाह करती है. वह सभी पशु-पक्षियों की लंबे समय से  सेवा करती आ रही हैं, जिससे  लोग पशु सेवा के लिए जागरूक हो सके. दरअसल बरेली की रहने वाली शालिनी ने इन्हीं बेजुबान पशुओं की सेवा करने के लिए प्रेम आश्रम खोला है, जहां वह  पशुओं की देखरेख करती हैं.

इसके अतिरिक्त पशु पक्षियों को रेस्क्यू करने का कार्य भी करती हैं.  अभी तक वह कुल 200 पशुओं को रेस्क्यू कर आश्रम में ला चुकी हैं. हाल ही में उनके साथ एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसने शालिनी को विचलित कर दिया. लेकिन इस घटना ने उनका पशुओं के प्रति उस लगाव को स्पष्ट रूप से दिखाया. अब यह घटना बड़े ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. क्योंकि उन्होंने बाजार में बिकने वाले ₹5000 के बकरे पर ₹20000 खर्च कर दिए. साथ ही उसे पाने के लिए पूरी मेहनत भी की. आखिर यह पूरा मामला क्या है. आइए जानते हैं.

दरअसल, शालिनी के पास एक बकरा पल रहा था, जिसे कुछ दिनों पहले कुछ राहगीरों ने चुरा लिया और उसे बेचने की कोशिश की, लेकिन इन्होंने उस बकरे को ढूंढने में अपना पूरा जोर लगा दिया और उसे ढूंढने के लिए उन्होंने 20 हजार तक की इनाम राशि रखी और जब उन्हें वह बकरा मिला तो उन्होंने सूचना देने वाले को  20 हजार का इनाम भी दिया.

वहीं इस पर समाजसेवी और पशु प्रेमी शालिनी ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि जब उनका बकरा कुछ राहगीरों ने चुराया, तब वह तुरंत ही उसे खोजने निकल पड़ी. उन्होंने कई पशु पालकों से पूछा, दुकानों पर ढूंढा और कसाइयों को  भी उन्होंने बकरे के खो जाने की खबर दी. लेकिन जब इससे भी कोई बात नहीं बनी, तब उस बकरे को ढूंढने के लिए उन्होंने ₹20,000 की इनाम राशि रख दी और कहा कि यदि यह बकरा किसी को भी मिले तो उसकी सूचना तुरंत उन्हें दें. ऐसे में एक व्यक्ति ने जब उस बकरे को देखा तो उन्हें सूचित किया और तभी वह सूचना पाते ही उसे लेने वहां पहुंच गई. लेकिन उनके आने की खबर उन राहगीरों को मिली, तो वे वहां से भाग निकले. फिर उनका पीछा कर उन्होंने उस चुराए हुए बकरे को हासिल कर लिया.

वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने बकरे को देखा, तो वह पहचान गई थी. क्योंकि उसके शरीर पर कुछ बर्थ मार्क थे. साथ ही साथ बकरे की माँ भी उसे पहचान गई . इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम जानवरों को रेस्क्यू करने का भी कार्य करते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण वे बाहर के पशुओं को रेस्क्यू नहीं कर पाते हैं. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि जिन पशुओं को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. वह उन पशुओं को रेस्क्यू करते हैं और फिर उनका इलाज अच्छे से अच्छे अस्पताल में करते हैं.
Location :Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh5 हजार के बकरे के लिए इस महिला ने खर्च कर दिए 20 हजार रुपए, गजब का है यह मामला

Source link