वाराणसी: मई महीने में मौसम ने यूटर्न लिया है. यूपी में मंगलवार को आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देगी. इस दौरान बारिश भी होगी और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
IMD के मुताबिक, मंगलवार को पूरे यूपी में काले बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान सभी 75 जिलों में बारिश और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. पूर्वानुमान है कि मंगलवार को लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, मेरठ, वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, रायबरेली, झांसी, रामपुर, बरेली, सीतापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र, आजमगढ़ समेत आस पास के सभी जिलों में बारिश होगी. इस दौरान धूल भरी आंधी भी चल सकती है. यह दौर 7 मई को भी यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही जगहों पर देखने को मिलेगा.
शहरतापमान अधिकमत/न्यूनतमAQIलखनऊ34.9/25.6140आगरा33.2/23.782कानपुर38.2/25.4102मेरठ31.4/20.194वाराणसी36.3/23.264
(नोट – यह आंकड़ा सोमवार का है)
आज और कल छाए रहेंगे बादल
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में आज और कल दो दिन पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. इसके अलावा गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
कहीं बारिश तो कहीं गिरे ओले
बता दें कि सोमवार को प्रदेश में वाराणसी समेत बरेली, मुरादाबाद, गोंडा में जमकर बारिश हुई. इसके अलावा वाराणसी और ललितपुर में तेज हवाओं के झोके भी चलें. मौसम विभाग के मुताबिक ललितपुर में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. इसके अलावा बलरामपुर और गोंडा जिले में ओले भी गिरे. वहीं, अयोध्या में भी बादलों की आवाजाही बनी रही. मौसम के बदले मिजाज से कई जिलों में अधिकतम तापमान में कमी आई है.