IPL 2025 Riyan Parag made big record became first captain to hit 5 sixes in an over in IPL KKR vs RR | रियान पराग ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, आईपीएल में पहली बार हुआ ऐसा, इस रिकॉर्ड से दुनिया को चौंकाया

admin

IPL 2025 Riyan Parag made big record became first captain to hit 5 sixes in an over in IPL KKR vs RR | रियान पराग ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, आईपीएल में पहली बार हुआ ऐसा, इस रिकॉर्ड से दुनिया को चौंकाया



Riyan Parag 5 Sixes in Over: रियान पराग ने आईपीएल 2025 के 53वें मैच में इतिहास रच दिया. वह टूर्नामेंट में लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने अकेले ही मैच का रुख पलट दिया था, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. पारी के 13वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर पांच छक्के जड़े. ठीक अगले ओवर में पराग ने वरुण चक्रवर्ती को छक्का मारकर पारी में लगातार छह छक्के पूरे किए.
रियान ने बनाया कीर्तिमान
रियान ने इस दौरान दो और बड़ी उपलब्धियां अपनी नाम कर लीं. वह आईपीएल मैच के एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले पहले कप्तान बन गए. इससे पहले किसी भी कप्तान के नाम ये उपलब्धि नहीं थी. इसके अलावा रियान पराग एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले चार खिलाड़ी बाएं हाथ के बल्लेबाज थे.
ये भी पढ़ें: 5 खूंखार खिलाड़ी जिनकी काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद से होगी छुट्टी! IPL 2025 में कटाई SRH की नाक
एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल बनाम राहुल शर्मा, 2012राहुल तेवतिया बनाम एस कॉटरेल, 2020रवींद्र जडेजा बनाम हर्षल पटेल, 2021रिंकू सिंह बनाम यश दयाल, 2023रियान पराग बनाम मोईन अली, 2025
ये भी पढ़ें: कौन हैं रूपा गुरुनाथ? चेन्नई सुपरकिंग्स में फैसले लेने वाली ‘पावरफुल लेडी’, धोनी भी नहीं काटते इनकी बात
जीतते-जीतते हार गई राजस्थान की टीम
कोलकाता से मिले 207 रन के टारगेटा का पीछा करते हुए एक समय रॉयल्स की टीम 71/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी. यहां से रियान पराग ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने अचानक मोईन अली पर हमला बोलकर केकेआर को चौंका दिया. रियान ने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उन लगातार छह छक्कों की बदौलत वह 90 के पार पहुंच गए. हालांकि, वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके. रियान 95 रन पर आउट हो गए और राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी. उसे एक रन से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2025 में यह टीम की नौवीं हार थी.



Source link