टीम इंडिया को भविष्य के लिए एक धुआंधार ओपनर मिल गया है. IPL में ये बल्लेबाज लगातार अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहा है. भारत के 24 साल के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह अचानक सुर्खियों में आ गए हैं. पंजाब किंग्स (PBKS) के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने रविवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में 48 गेंदों में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली. प्रभसिमरन सिंह ने 189.58 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 6 चौके और 7 छक्के जमाए.
IPL से भारत को मिल गया हीरा
पंजाब किंग्स (PBKS) के धाकड़ ओपनर प्रभसिमरन सिंह की खूब चर्चा हो रही है. 24 साल के प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए ओपनर का रोल निभाते हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही पंजाब किंग्स (PBKS) ने प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था. प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक IPL के 45 मैचों में 26.51 की औसत और 154.14 के स्ट्राइक रेट से 1193 रन बनाए हैं. भारत को भविष्य के लिए प्रभसिमरन सिंह के रूप में एक खतरनाक ओपनर मिल गया है.
कौन हैं प्रभसिमरन सिंह?
प्रभसिमरन सिंह पटियाला (पंजाब) के रहने वाले हैं. प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक 24 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.94 की औसत से 1433 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर 202 रन है. प्रभसिमरन सिंह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. प्रभसिमरन सिंह ने 43 लिस्ट A मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 5 अर्धशतक के साथ 1538 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह का लिस्ट A क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 167 रन है. प्रभसिमरन सिंह ने 99 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 19 अर्धशतकों के साथ 2810 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह का टी20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 119 रन है. प्रभसिमरन सिंह बेहतरीन विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं.
प्रभसिमरन सिंह के पिता की दोनों किडनियां खराब
प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक IPL 2025 के 11 मैचों में 39.73 की औसत और 170.03 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह ने इस दौरान 4 अर्धशतक ठोके हैं. प्रभसिमरन सिंह का हाईएस्ट स्कोर 91 रन रहा है, जो उन्होंने कल लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में बनाया था. बहुत कम लोगों को पता है कि रनों की बरसात करने वाले प्रभसिमरन सिंह के पिता की इन दिनों मेडिकल कंडीशन ठीक नहीं है. प्रभसिमरन सिंह के पिता सरदार सुरजीत सिंह डायलिसिस पर हैं, क्योंकि उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई हैं.
1 हफ्ते में हो रही 3 बार डायलिसिस
प्रभसिमरन सिंह के ताऊ (पिता के बड़े भाई) सतविंदरपाल सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘इन दिनों वह (प्रभसिमरन सिंह के पिता सरदार सुरजीत सिंह) केवल तभी मुस्कुराता है जब वह आईपीएल में प्रभसिमरन को बल्लेबाजी करते हुए देखता है. वह सप्ताह में तीन बार डायलिसिस से गुजर रहा है. एक बड़े भाई के रूप में मैं उसकी पीड़ा नहीं देख सकता. जब डॉक्टर डायलिसिस के लिए घर आते हैं तो मुझे घर से बाहर निकलना पड़ता है. ऐसा कोई दिन नहीं बीता जब मैंने प्रार्थना न की हो कि यह मेरे छोटे भाई के साथ न हो.’