Uttar Pradesh

टीचर के साथ होटल पहुंची स्टूडेंट, शाम तक नहीं निकली बाहर, दरवाजा खोलते ही हलक में अटकी सांस – Teacher booked hotel room with Girl student both remain inside whole day found dead in suspicious connection in Aligarh

Last Updated:May 05, 2025, 22:22 ISTAligarh News : अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के करीब एक स्टूडेंट अपने टीचर के साथ होटल पहुंची. लड़की ने अपनी आईडी पर रूम बुक कराया. दोनों जब शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल संचा…और पढ़ेंUP News : अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में होटल में छात्रा और टीचर की लाश मिलने से हड़कंपअलीगढ़. अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र में एक होटल में 8वीं की एक नाबालिग छात्रा और टीचर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों के शव खेरेश्वर चौराहे के पास बने एक होटल के कमरे से बरामद हुए. शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों सोमवार सुबह होटल में आए थे. जब देर शाम तक दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो होटल मालिक को संदेह हुआ. उसने कमरे का दरवाजा खटकाया. कई बार आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. अनहोनी की आशंका में उसने दूसरी चाभी से दरवाजा खोला. कमरे के दोनों के शव मिलने से होश उड़ गए. होटल संचालक ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.

मृतक टीचर की पहचान बन्नादेवी निवासी चंद्रभान के रूप में हुई. वह मेलरोज बाईपास संत नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में टीचर था. चंद्रभान का स्टूडेंट के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों सोमवार को सुबह 08:40 बजे होटल पहुंचे और फर्जी आईडी से रूम बुक कराया. होटल संचालक ने बताया कि दो-तीन घंटे के रूम बुक किया था. दोनों ने एकदूसरे को दोस्त बताया था. देर शाम 5 बजे तक जब दोनों रूम से बाहर नहीं आए तो दूसरी चाभी से दरवाजा खोला गया तो दोनों के शव बिस्तर पर मिले.

पुलिस ने रुकवाई कार, वर्दी में बैठी महिला बोली – ‘मैं तो कांस्टेबल हूं…’ पहचान जान DSP ने लिया एक्शन

होटल में आईडी दोनों ने जमा कराई गई थी. जांच में पता चला कि छात्रा ने फर्जी आधार कार्ड दिया था. होटल का कमरा उसी ने अपनी आईडी से बुक कराया था. टीचर के आधार कार्ड से पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी.
Location :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshटीचर के साथ होटल पहुंची स्टूडेंट, शाम तक नहीं निकली बाहर, दोनों के मिले शव

Source link

You Missed

Scroll to Top