03 इसके अलावा, दीपिका अपने कटहल के अचार को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेजॉन पर भी बेचती हैं, और देशभर से उन्हें ऑर्डर मिलते हैं. दीपिका के पति, ओम सैनी, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, ने भी इस फूड प्रोसेसिंग कार्य में दीपिका का पूरा सपोर्ट किया.