बैटिंग बीच मोबाइल फोन… बल्लेबाज की हरकत देख सभी हक्के-बक्के, क्या ICC लेगा एक्शन?

admin

बैटिंग बीच मोबाइल फोन... बल्लेबाज की हरकत देख सभी हक्के-बक्के, क्या ICC लेगा एक्शन?



मैच के बीच घटनाएं देखने को मिलती हैं. अंपायर से बहस से लेकर बॉल टेंपरिंग तक की खबरें आ चुकी हैं. लेकिन अगर हम कहें कि बल्लेबाज मोबाइल फोन लेकर बैटिंग करने उतर गया तो निश्चित तौर पर इस बात पर भरोसा करना मुश्किल होगा. ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड के काउंटी क्रिेकेट में देखने को मिला है, जिसे देख सोशल मीडिया पर खलबली मच चुकी है. लोग तरह-तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं. 
क्या था मामला? 
इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के लंकाशायर और ग्लूस्टरशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में लंकाशायर के खिलाड़ी टॉम बेली मोबाइल फोन के साथ मैदान में उतर गए. रन भागने के दौरान उनकी जेब से फोन फिसल गया और यह घटना कैमरे में कैद हो गई. बेली काउंटी क्रिकेट के जाने-माने बल्लेबाज हैं. उनकी इस घटना से सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार हो चुकी है. 
रडार में आए बेली
इस घटना के बाद बेली रडार में आ चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेली का बड़ानाम है. उन्होंने अपने करियर में अभी तक 392 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब सभी के जहन में सवाल है कि अंपायर ने उन्हें फोन मैदान में ले जाने की अनुमति दी थी या नहीं. सवाल ये भी है कि यह आईसीसी के नियमों के खिलाफ है ऐसे में क्या आईसीसी इस घटना पर प्लेयर के खिलाफ कोई एक्शन लेगा या नहीं. 
(@NoContextCounty) May 3, 2025

ये भी पढ़ें… 101, 0, 4… वैभव सूर्यवंशी को क्या हुआ? सौरव गांगुली ने दिया ‘गुरुमंत्र’, कहा- बदलने की जरूरत…
पहले ही जमा किए जाते हैं फोन 
आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट ऐसी घटनाओं पर पूरा फोकस करती है. नियम के मुताबिक कोई भी प्लेयर लाइव मैच में फोन या भी कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकता है. मोबाइल फोन को या तो टीम से बस उतरते ही जमा करा लिया जाता है या फिर उसे एक खास लॉकर में रख दिया जाता है. मैच के बाद प्लेयर्स को फोन वापस मिल जाता है.



Source link