Ayush Mhatre got warning from father Do not score century like Vaibhav Suryavanshi MS Dhoni praised him | वैभव सूर्यवंशी की तरह शतक मत बनाओ…आयुष म्हात्रे को मिली वॉर्निंग, धोनी ने की दिल खोलकर तारीफ

admin

Ayush Mhatre got warning from father Do not score century like Vaibhav Suryavanshi MS Dhoni praised him | वैभव सूर्यवंशी की तरह शतक मत बनाओ...आयुष म्हात्रे को मिली वॉर्निंग, धोनी ने की दिल खोलकर तारीफ



Ayush Mhatre vs Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों ने सनसनी मचा दी है. प्रियांश आर्या से लेकर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने तक तबाही मचाई है. 14 साल के वैभव ने शतक ठोककर सनसनी मचाई तो प्रियांश ने पंजाब किंग्स की सबसे बड़ी समस्या सुलझा दी. वह अब टीम के परमानेंट ओपनर बन गए. आयुष म्हात्रे को ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल पर चेन्नई सुपरकिंग्स में शामिल किया गया और उन्होंने मौके को दोनों हाथों से लपक लिया.
कम समय में छा गए आयुष
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आयुष म्हात्रे आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने और उन्होंने 32 और 30 रनों की पारी के साथ अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, म्हात्रे ने अपनी असली क्षमता तब दिखाई जब चेन्नई ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना किया और उन्होंने 48 गेंदों में 94 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस शानदार पारी में 5 छक्के और 9 चौके शामिल थे. उनकी पारी ने चेन्नई को 214 रनों तक पहुंचाया, लेकिन आरसीबी थोड़ी बेहतर साबित हुई और 2 रनों से मुकाबला जीत लिया.
वैभव सूर्यवंशी से तुलना नहीं
आयुष म्हात्रे अपना शतक छह रनों से चूक गए.  यह सूर्यवंशी के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग शतक या प्रियांश के चेन्नई के खिलाफ 103 या कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 69 रनों की तूफानी पारी जितना बड़ा नहीं था, फिर भी इसने सभी का ध्यान आकर्षित किया. आयुष के पिता योगेश म्हात्रे का मानना है कि अभी उनके बेटे को एक लंबा रास्ता तय करना है और कोई भी जल्दबाजी में जश्न मनाना खतरनाक साबित हो सकता है. आयुष की तुलना अन्य बल्लेबाजों से होने पर योगेश का मानना है कि उनके बेटे को वैभव सूर्यवंशी के राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक की नकल करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं रूपा गुरुनाथ? चेन्नई सुपरकिंग्स में फैसले लेने वाली ‘पावरफुल लेडी’, धोनी भी नहीं काटते इनकी बात
पिता ने कही बड़ी बात
योगेश ने मिड-डे को बताया, ”मैंने आयुष से कहा है कि वह और वैभव दो बहुत अलग बल्लेबाज हैं और अगर कोई उसकी तुलना वैभव से करता है, तो उसे इसे ध्यान में नहीं रखना चाहिए. मैंने उससे यह भी कहा है कि वह वैभव की नकल करने या उसकी तरह शतक बनाने की कोशिश न करे. मेरा मानना है कि आयुष को खुद पर कोई दबाव लेने और बड़ी चीजें करने की कोशिश करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। उसे अभी एक लंबा रास्ता तय करना है.”
ये भी पढ़ें: बुमराह के हाथ से छिन जाएगी टेस्ट की उपकप्तानी! BCCI के निशाने पर ये दो युवा स्टार, रिपोर्ट्स में बड़ा दावा
धोनी ने की तारीफ
चेन्नई की हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आयुष की तारीफ की. इस युवा बल्लेबाज ने चेन्नई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि धोनी ने उनसे ‘बहुत अच्छा खेला, चैंपियन’ कहा, लेकिन योगेश ने वह बात बताई जो उनके बेटे ने छोड़ दी थी. योगेश ने कहा, “आयुष अपनी पारी से खुश था, लेकिन वह खेल जीतना चाहता था क्योंकि सीएसके आरसीबी को हराने के बहुत करीब थी. लेकिन खेल के बाद आयुष ने महान धोनी के साथ बातचीत की और वह बेहद रोमांचित था. धोनी ने शांत स्वभाव से आयुष से कहा, ‘अच्छा खेला. आगे इसी तरह अच्छा करते रहना है.’ यह भले ही कुछ शब्द रहे हों, लेकिन धोनी से, जिनका आयुष बहुत सम्मान करता है, ये शब्द बहुत मायने रखते हैं. ऐसा लगा कि धोनी आयुष की क्षमता पर विश्वास दिखा रहे थे और आगे उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप रहे थे.”



Source link