Last Updated:May 05, 2025, 13:13 ISTसृजनिका आर्ट गैलरी के स्थापना दिवस पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, जहां भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं को चित्रों में उकेरा गया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और कला को तनाव …और पढ़ेंX
चित्रकला ।हाइलाइट्स50 से अधिक बच्चों ने चित्रकला प्रदर्शनी में भाग लिया.प्रधानमंत्री मोदी और राधा-कृष्ण के चित्र आकर्षण का केंद्र बने.चित्रकला को तनाव मुक्ति और मन की शांति का माध्यम बताया गया.आगरा- सृजनिका आर्ट गैलरी के स्थापना दिवस के अवसर पर सागर सतन होटल में एक भव्य चित्रकला प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस विशेष आयोजन में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लेकर अपनी कला के माध्यम से भारतीय संस्कृति, धार्मिक भावनाओं और समाज की विविधता को रंगों के माध्यम से जीवंत किया.
भगवान श्रीराम और राधा-कृष्ण की मोहक चित्रकारी ने मोहा मनप्रदर्शनी में राधा-कृष्ण के प्रेम, सीता-राम के समर्पण और भगवान गणेश की बुद्धिमता को दर्शाने वाले चित्र दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर आधारित एक विशेष चित्रकृति ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.
दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभकार्यक्रम का उद्घाटन संस्कार भारती ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष नंद नंदन गर्ग और ललित कला संस्थान के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इस अवसर पर संस्था की निदेशिका डॉ. आभा सिंह गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया.
मन की शांति और आत्म-अभिव्यक्ति का माध्यममुख्य अतिथियों ने चित्रकला को मन की शांति और तनाव मुक्ति का प्रभावी साधन बताया. उन्होंने कहा कि कागज पर उकेरी गई कलाकृतियां हमारे मन की भावनाओं को उजागर करती हैं और उनमें भरे रंग जीवन में सकारात्मकता लाते हैं.
निर्णायक मंडल और निर्णायक दृष्टिकोणप्रतियोगिता का मूल्यांकन बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय की प्रो. बिंदु अवस्थी और संस्कार भारती की डॉ. एकता श्रीवास्तव ने किया. दोनों निर्णायकों ने बच्चों की कल्पनाशक्ति और रचनात्मकता की सराहना की.
प्रतियोगिता के विजेताओं की सूचीप्रतियोगिता को दो वर्गों में आयोजित किया गया.
कक्षा 1 से 5 तक
शताक्षी शर्मा
दृष्टि गर्ग
दर्श यादव
सुमित बघेल
ईशा(इन सभी को श्रेष्ठ पेंटिंग पुरस्कार प्राप्त हुआ)
कक्षा 6 से 12 तक
अंशिका रायजादा
सौम्या अग्रवाल
दिया अग्रवाल
समर्थ गुप्ता
रुचिका अग्रवाल(इन सभी को श्रेष्ठ पेंटिंग पुरस्कार प्रदान किया गया)
सांत्वना पुरस्कार प्राप्तकर्ता
भाव्यांक शर्मा
यति कटियार
कृतिका सिंह
यशिता छाबड़ा
कृष सिंघल
महित्रा
प्रियांक पालीवाल
Location :Agra,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh50 बच्चों ने रंगों से रचा भारत, मोदी से राधा-कृष्ण तक सब कुछ कैनवास पर