IPL 2025 Sunrisers Hyderabad: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम में एक बड़ा बदलाव किया है. उसने हर्ष दुबे को चोटिल स्मरन रविचंद्रन के स्थान पर टीम में शामिल किया है. स्मरन रविचंद्रन चोट के कारण आईपीएल 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि स्मरन पिछले महीने ही चोटिल एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये में एसआरएच में शामिल हुए थे.
कौन हैं हर्ष दुबे?
बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर दुबे ने 69 विकेट लेने और 476 रन बनाने के शानदार प्रदर्शन के लिए 2024/25 रणजी ट्रॉफी जीतने वाली विदर्भ टीम में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का पुरस्कार जीता था. आईपीएल 2025 से पहले दुबे ने राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रायल में भी भाग लिया था. इसके बावजूद किसी टीम ने उन्हें ऑक्शन में नहीं खरीदा था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं रूपा गुरुनाथ? चेन्नई सुपरकिंग्स में फैसले लेने वाली ‘पावरफुल लेडी’, धोनी भी नहीं काटते इनकी बात
ऐसा है हर्ष दुबे का रिकॉर्ड
हर्ष ने 18 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और इस दौरान 97 विकेट लिए हैं. उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया और 24.44 की औसत से 709 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया. लिस्ट ए मैचों की बात करें तो 20 मुकाबलों में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं. उनके बल्ले से 213 रन निकले. 16 टी20 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं और उनके बल्ले से 19 रन निकले हैं.
कर्नाटक से खेलते हैं स्मरन
दूसरी ओर, स्मरन घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं. उन्होंने सात प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 64.50 की औसत से 516 रन बनाए हैं. इसमें पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल है. उन्होंने 2024 में पदार्पण के बाद से 10 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं, जिसमें दो शतकों के साथ 72.16 की औसत से 433 रन बनाए हैं. स्मरन ने छह टी20 मैचों में 170 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: रियान पराग ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, आईपीएल में पहली बार हुआ ऐसा, इस रिकॉर्ड से दुनिया को चौंकाया
विजय हजारे में भी छाए थे स्मरन
स्मरण 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के सितारों में से एक थे. उन्होंने सात पारियों में 72.16 की औसत और 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 433 रन बनाए थे. उन्होंने फाइनल में भी 92 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे कर्नाटक को खिताब जीतने में मदद मिली. वह दुर्भाग्यशाली रहे और चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अथर्व तायदे, सिमरजीत सिंह, हर्ष दुबे, इशान मलिंगा.