Jasprit Bumrah may lose Test vice captaincy two young stars are on BCCI target reports India Tour of England | बुमराह के हाथ से छिन जाएगी टेस्ट की उपकप्तानी! BCCI के निशाने पर ये दो युवा स्टार, रिपोर्ट्स में बड़ा दावा

admin

Jasprit Bumrah may lose Test vice captaincy two young stars are on BCCI target reports India Tour of England | बुमराह के हाथ से छिन जाएगी टेस्ट की उपकप्तानी! BCCI के निशाने पर ये दो युवा स्टार, रिपोर्ट्स में बड़ा दावा



India vs England Test Series: भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जून में इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरे पर टीम के उप-कप्तान के रूप में बने रहने की संभावना नहीं है. यह मुकाबला 2025/27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगा. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का डिप्टी नियुक्त किया गया था और उन्होंने पर्थ में शुरुआती मैच में टीम को दौरे की एकमात्र जीत दिलाई थी. रोहित के प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर करने के बाद उन्होंने सिडनी में अंतिम टेस्ट में भी भारत का नेतृत्व किया था.
भारत-इंग्लैंड सीरीज का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून को लीड्स में शुरू होगा, जबकि सीरीज दूसरा टेस्ट 2-6 जुलाई तक होगा. वहीं, तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई तक लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा और इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में खेला जाना है.
बीसीसीआई का स्पेशल प्लान
द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंग्लैंड दौरे पर भारत द्वारा खेले जाने वाले सभी मैचों में खेलने की संभावना नहीं है. इसलिए अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति एक ऐसे उप-कप्तान को चाहती है जो पूरे दौरे पर खेले. बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, ”हम एक ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहे और उसे उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए. बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेलेंगे, इसलिए हम अलग-अलग मैचों के लिए अलग-अलग डिप्टी नियुक्त नहीं करना चाहते हैं. यह बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान निश्चित हों और सभी पांच टेस्ट खेलें.”
ये भी पढ़ें: ​5 खूंखार खिलाड़ी जिनकी काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद से होगी छुट्टी! IPL 2025 में कटाई SRH की नाक
गिल-पंत पर बोर्ड की नजर
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि चयनकर्ता ‘युवा चेहरे’ की तलाश में हैं क्योंकि उनके दिमाग में रोहित का उत्तराधिकार है. इसलिए वे एक ऐसा उप-कप्तान चाहते हैं जिसे भविष्य के भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार किया जा सके. शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस भूमिका के लिए उपयुक्त हैं. 25 वर्षीय बल्लेबाज को हाल ही में भारत की विजयी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के दौरान वनडे प्रारूप में इसी भूमिका में देखा गया था. दूसरी ओर, पंत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व किया था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं रूपा गुरुनाथ? चेन्नई सुपरकिंग्स में फैसले लेने वाली ‘पावरफुल लेडी’, धोनी भी नहीं काटते इनकी बात
चोट बनी चिंता का कारण
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बोर्ड को बुमराह की चोट के साथ अपने संघर्ष के बारे में चिंता बनी हुई है. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज हाल ही में पीठ की चोट से उबरकर आया है, जिसके कारण वह जनवरी के दूसरे सप्ताह से अप्रैल तक मैदान से बाहर थे. उन्होंने अपनी रिकवरी के कारण चैंपियंस ट्रॉफी अभियान के साथ-साथ आईपीएल 2025 का पहला भाग भी मिस कर दिया था.
ये भी पढ़ें: अजूबा: 1 ओवर में 5 छक्के लगाने वाले IPL के खूंखार बल्लेबाज, लिस्ट के नाम जानकर उड़ जाएंगे होश
11 महीनों तक मैदान से बाहर रहे
पीठ की चोट ने 2022 में भी बुमराह को परेशान किया था, जब वह लगभग 11 महीनों तक मैदान से बाहर रहे थे. इस कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे.  पांच मैचों की इंग्लैंड सीरीज 20 जून से शुरू होगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किसे उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपते हैं.



Source link