IPL 2025, PBKS vs LSG: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को धर्मशाला के मैदान पर रविवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में IPL के एक खूंखार गेंदबाज के टैलेंट की पोल खुलकर रह गई. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव को पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजों ने बुरी तरह उधेड़ डाला. मयंक यादव की इतनी भयंकर पिटाई आज से पहले कभी नहीं हुई है. मयंक यादव को ये धुनाई जिंदगीभर याद रहेगी.
IPL के खूंखार गेंदबाज की खुल गई पोल
IPL में 156.7 KMPH की रफ्तार से गेंद डाल चुके मयंक यादव को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है. मयंक यादव लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की हार का बड़ा कारण बने हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव सबसे बड़े विलेन साबित हुए हैं. दरअसल, इस मैच में मयंक यादव ने अपने 4 ओवर के बॉलिंग स्पेल में बिना कोई विकेट हासिल किए 60 रन लुटा दिए. मयंक यादव की घटिया गेंदबाजी ने इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की हार तय कर दी.
लखनऊ सुपर जाएंट्स का हो गया बेड़ागर्क
मयंक यादव के अलावा आवेश खान ने भी इस मैच में बेड़ागर्क करने का काम किया है. आवेश खान ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 57 रन लुटा दिए. आवेश खान को इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 236 रन बोर्ड पर टांग दिए. मयंक यादव ने इस मैच के दौरान अपने पहले ओवर में 20 रन, दूसरे ओवर में 16 रन, तीसरे ओवर में 9 रन और चौथे ओवर में 15 रन लुटा दिए. मयंक यादव की सबसे भयंकर धुनाई पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने की है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए प्लेऑफ की दौड़ मुश्किल
लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों रविवार को खेले गए IPL मैच में 37 रन से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद अब लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के लिए प्लेऑफ की दौड़ और भी मुश्किल हो गई है. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने अभी तक 11 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं और केवल 10 अंक ही हासिल किए हैं. IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को अपने बाकी बचे हुए सभी तीनों मैच हर हाल में जीतने होंगे.
EC publishes draft electoral rolls, list of deleted voters in Bengal under SIR 2026
KOLKATA: The EC on Tuesday published the draft electoral rolls of West Bengal based on its enumeration feedback.The…

