IPL 2025 Playoffs Scenario Update: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ एक दिलचस्प मुकाम पर पहुंच गई है. लीग राउंड में 54 मैच हो चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के ऊपर कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के ऊपर पंजाब किंग्स की जीत ने रेस को रोमांचक बना दिया है. चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. चार जगह के लिए अभी भी आठ टीमों में जंग हैं. लीग राउंड में 16 मैच बाकी हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी), पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 18 अंकों के पार पहुंच सकती है. ऐसे में मुख्य टक्कर इन पांचों के बीच ही है.
आरसीबी के लिए समीकरण
आरसीबी की टीम अंक तालिका में 16 पॉइंट्स के पहले और 15 पॉइंट्स के साथ पंजाब दूसरे स्थान पर है. आरसीबी को अभी तीन मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ खेलना है. टीम अगर दो मैच और जीत लेती है तो उसके 20 अंक हो जाएंगे. ऐसे में प्लेऑफ में उसका स्थान पक्का हो जाएगा. एक जीत भी उसे अंतिम-4 में पहुंचा सकती है, लेकिन फिर अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
पंजाब की स्थिति मजबूत
पंजाब की बात करें तो उसके 11 मैचों में 15 अंक हैं. टीम को अभी दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के खिलाफ खेलना है. 2 और जीत के साथ पंजाब 19 अंकों तक पहुंच जाएगी. ऐसे में उसका स्थान पक्का हो जाएगा. लखनऊ के ऊपर जीत ने टीम की उम्मीदों को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें: कितनी अमीर हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन? नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
मुंबई, दिल्ली और गुजरात पर नजर
मुंबई के 11 मैचों में 14, गुजरात के 10 मैचों में 14 और दिल्ली के 10 मैचों में 12 अंक हैं. ये तीनों टीमें आने वाले दिनों में एक-दूसरे से खेलेंगी. 6 मई को मुंबई-गुजरात, 11 मई को दिल्ली-गुजरात और 15 मई को मुंबई-दिल्ली के बीच मुकाबला होगा. अगर तीनों टीमें 18 अंकों पर समाप्त नहीं होती हैं तो दो जीत मुंबई और गुजरात के लिए पर्याप्त होनी चाहिए. मुंबई के पास वर्तमान में तीनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ नेट रन रेट है. दिल्ली ने अपने पिछले चार मैचों में से तीन गंवाए हैं. उसके पास गुजरात (+0.867) और मुंबई (+1.274) की तुलना में कम नेट रन रेट (+0.362) भी है. दिल्ली को तीन मैच जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि मुंबई या गुजरात की टीम 18 अंकों तक नहीं पहुंच पाए.
प्लेऑफ की रेस में फंसी कोलकाता-लखनऊ
कोलकाता ने राजस्थान को हराकर 2 पॉइंट्स हासिल किए. उसके 11 मैचों में अब 11 अंक हैं. टीम को चेन्नई, सनराइजर्स और आरसीबी के खिलाफ खेलना है. उसे प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी. इससे टीम 17 पॉइंट्स तक पहुंच सकती है. ऐसे में उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. कुछ ऐसी ही हालत लखनऊ की भी है. उसके 11 मैचों में 10 अंक हैं. टीम को अपने बाकी बचे तीनों मैच में जीत के साथ-साथ पॉइंट्स टेबल में ऊपर काबिज कुछ टीमों की हार की दुआ करनी होगी. लखनऊ को अभी आरसीबी, गुजरात और सनराइजर्स से खेलना है. टीम अधिकतम 16 पॉइंट्स तक ही पहुंच पाएगी.
ये भी पढ़ें: कमजोर से अब दबंग बन गया ये क्रिकेटर, बुरे वक्त में ढाल बनकर खड़े रहे विराट, बीच IPL में बड़ा खुलासा
सनराइजर्स लगभग बाहर
सनराइजर्स हैदराबाद को अपने शेष तीन मैच जीतने होंगे और 14 अंकों तक पहुंचना होगा. दो टीमें आरसीबी और पंजाब पहले ही 14 अंकों के आंकड़े को पार कर चुकी हैं. मुंबई (14 अंक) और गुजरात (14 अंक) 6 मई को एक-दूसरे से खेलेंगे. विजेता 16 अंकों तक पहुंचने वाली तीसरी टीम होगी. इसके बाद सनराइजर्स चाहेगी कि मुंबई-गुजरात मैच में हारने वाली टीम अपने बाकी मैचों में भी हार जाए और 14 अंकों पर अटक जाए. इसके अलावा दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता भी 14 अंक तक ही रहे. इसके बाद सनराइजर्स को अपने नेट रनरेट को भी उठाना होगा. इतने सारे समीकरणों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि सनराइजर्स की टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है और वह बस गणितीय रुप से जिंदा है.