Rishabh Pant Statement: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया. इस हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का टीम की घटिया फील्डिंग पर गुस्सा फूटा. साथ ही उन्होंने टीम के प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर भी बड़ा बयान दिया. पंजाब से मिले 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाज 199 रन ही जोड़ सके. लखनऊ की यह सीजन में छठी हार है. टीम 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है.
पंत ने दिया ये बयान
ऋषभ पंत ने टीम की खराब फील्डिंग को इस हार का जिम्मेदार ठहराया. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से बहुत ज्यादा रन बने थे. जब आप गलत समय पर महत्वपूर्ण कैच छोड़ते हैं, तो यह आपको बहुत नुकसान पहुंचाता है. हमें लगा कि यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगा. हमने शुरुआत में सही लेंथ नहीं चुनी. यह खेल का एक हिस्सा है.’
बैटिंग को लेकर कही ये बात
पंत ने टीम की बैटिंग को लेकर कहा, ‘जब आपका टॉप ऑर्डर वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो तो यह समझ में आता है. हर मैच में आप उम्मीद नहीं कर सकते कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह खेल का हिस्सा है. हमें मैच को गहराई तक ले जाने की जरूरत है. हर बार वे हमारे लिए यह काम नहीं कर सकते. जैसा कि आपने पहले कहा था, हमारे पास पीछा करने के लिए बहुत सारे रन थे. इससे हमें बहुत नुकसान हुआ.’
प्लेऑफ को लेकर क्या बोले पंत?
पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘यह सपना अभी भी जिंदा है. अगर हम अगले तीन मैच जीतेंगे, तो हम निश्चित रूप से जगह बना सकते हैं.’ बता दें कि पंत की टीम के बचे तीन मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से हैं. इन तीनों ही टीमों से आसानी से जीत नहीं मिलने वाली.