Shashank Singh Six Preity Zinta reaction: धर्मशाला में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने स्टेडियम पार छक्का लगाया, तो टीम की मालकिन प्रीति जिंटा का मुंह भी खुला का खुला रह गया. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मयंक यादव की गेंद पर लगाए गए शशांक सिंह के इस दर्शनीय शॉट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. शशांक सिंह ने इस मुकाबले में 15 गेंदों में 33 रन की तेज पारी खेलकर पंजाब की जीत में अहम योगदान दिया.
शशांक ने मैदान के बाहर पहुंचाई गेंद
पंजाब किंग्स के शशांक सिंह ने पहली पारी के डेथ ओवरों में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव की गेंद पर जबरदस्त छक्का जड़कर धर्मशाला में फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ा दी. पारी के 17वें ओवर में धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम की छत पर लगा यह जोरदार छक्का देखकर दर्शक भी दंग रह गए. गेंद स्टेडियम के बाहर पहुंच गई. टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा भी इस शॉट को देखकर हैरान रह गईं. उनका मुंह तो खुला का खुला रह गया. रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल है.
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 4, 2025
प्रीति जिंटा का रिएक्शन वायरल
टीम को सपोर्ट करने आईं प्रीति जिंटा का यह सिक्स देखकर ऐसा रिएक्शन था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. स्टैंड्स में मौजूदा प्रीति जिंटा को शॉकिंग रिएक्शन देते हुए देखा गया. शशांक सिंह की तूफानी पारी का यह एकमात्र छक्का था. उनके चार चौके भी लगाए. शशांक ने 220 की स्ट्राइक रेट से लखनऊ के गेंदबाजों पर कहर बरपाया.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 4, 2025
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 4, 2025
जीत के साथ दूसरे नंबर पर पंजाब की टीम
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने यह मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 की गद्दी कब्जा ली है. टीम के 11 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक हैं. एक मैच बारिश के चलते धुल गया था, जिससे एक अंक मिला. पंजाब की टीम एक और मैच जीतने के साथ लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर लगी. उसका अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स से टीम की टक्कर है.
Supreme Court issues notice to Parliament secretariats on Justice Varma’s impeachment plea
Earlier, the three-member panel, after examining more than 55 witnesses, reported the recovery of large amounts of burnt…

