Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Match Result: आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 38 रनों से हरा दिया. इस जीत से पंजाब की टीम 15 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, ऋषभ पंत की लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में प्रभसिमरन सिंह के तूफानी 91 रनों से पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, जिसका खामियाजा हार से चुकाना पड़ा. अब्दुल समद और आयुष बडोनी ने लखनऊ की जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए.
अर्शदीप ने ध्वस्त किया LSG का टॉप ऑर्डर
237 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया. अर्शदीप सिंह ने टॉप-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी ली. ऐडन मारक्रम (13), मिचेल मार्श (0), निकोलस पूरन (6), डेविड मिलर (11) मानों क्रीज छूकर चलते बने. पंत (18) से कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन पूरे सीजन की तरह इस मैच में भी उन्होंने निराश किया. आयुष बडोनी (74 रन) और अब्दुल समद (45 रन) ने अच्छी पारियां खेलकर जीत की उम्मीदें जिंदा जरूर रखीं, लेकिन नतीजा बदल नहीं सके. अर्शदीप ने सिर्फ 16 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह ओमरजई को दो विकेट मिले. मार्को यानसेन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक शिकार किया.
प्रभसिमरन का आया तूफान
पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेली. शुरुआती ओवर में प्रियांश आर्य का विकेट गिरने के बाद प्रभसिमरन ने 19वें ओवर तक एक छोर संभाले रखा और पंजाब के मजबूत स्कोर की नींव रखी. हालांकि, वह नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. उन्होंने 48 गेंदों में 91 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के लगाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में तेज अंदाज में 45 रन बनाए. उनके अलावा शशांक सिंह ने अंतिम ओवरों में 4 चौके और एक छक्का लगाते हुए 15 गेंदों में नाबाद 33 रन ठोके. मार्कस स्टोइनिस 15 रन पर नाबाद रहे.
लखनऊ के गेंदबाजों की हुई धुनाई
लखनऊ के गेंदबाजों की इस मुकाबले में खूब धुनाई हुई. युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 60 रन लुटा दिए. आवेश खान भी फुस्स साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 57 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया. दिग्वेश राठी (2 विकेट) और प्रिंस यादव (1 विकेट) को विकेट जरूर मिले, लेकिन दोनों ने 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए. आकाश सिंह टीम के इकलौते गेंदबाज रहे, जिन्होंने किफायती गेंदबाजी की और दो विकेट भी चटकाए.
Supreme Court issues notice to Parliament secretariats on Justice Varma’s impeachment plea
Earlier, the three-member panel, after examining more than 55 witnesses, reported the recovery of large amounts of burnt…

