Krunal Pandya has locked next target After defeating CSK RCB fans will be thrilled to know | CSK को हराने के बाद क्रुणाल पांड्या ने लॉक किया अगला टारगेट, जानकर झूमने लगेंगे RCB के फैंस

admin

Krunal Pandya has locked next target After defeating CSK RCB fans will be thrilled to know | CSK को हराने के बाद क्रुणाल पांड्या ने लॉक किया अगला टारगेट, जानकर झूमने लगेंगे RCB के फैंस



Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2025 के 52वें मैच में हराकर इतिहास रच दिया. उसने पहली बार लीग राउंड के अंदर चेन्नई को किसी एक सीजन में दो बार हराया है. इस जीत के बाद आरसीबी के फैंस ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर देर रात तक जश्न मनाया.शहर की सड़कों पर यह दीवानगी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या हैरान हो गए.
क्रुणाल पांड्या ने फैंस से किया वादा
हालात इतने बेकाबू हो गए कि स्थानीय पुलिस को प्रशंसकों को टीम बस के रास्ते में आने से रोकने के लिए दौड़ लगानी पड़ी और वे हताश होकर रास्ता खाली कराने की कोशिश कर रहे थे. इस अफरा-तफरी के बीच क्रुणाल पांड्या ने कहा, ”आरसीबी के लिए इतना समर्थन है. हमें उनके लिए ट्रॉफी जीतनी है. हमें जीतनी ही है. कल्पना कीजिए अगर हम ऐसा कर दें तो क्या होगा.”
 
12th Man Army, forever grateful for your love.  pic.twitter.com/AE9uLYJShK
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 4, 2025
 
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स से ग्लेन मैक्सवेल OUT, श्रेयस अय्यर की टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर की एंट्री
बस के पीछे नारे लगा रहे थे फैंस
टीम बस रात के 12:30 बजे के आसपास भी सावधानीपूर्वक धीमी गति से रेंग रही थी. उसके पीछे ‘आरसीबी, आरसीबी’ नारे फैंस लगा रहे थे. एक दर्जन पुलिसकर्मी गाड़ी के आगे दौड़ते हुए देखे गए. चेन्नई पर इस करीबी जीत ने आरसीबी को शीर्ष पर पहुंचा दिया है. आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रन बनाए. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में टीम को 15 रन बनाने थे, लेकिन 2 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: कितनी अमीर हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन? नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
प्लेऑफ का समीकरण
चेन्नई के बाद आरसीबी को अब लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच खेलना है. टीम अपने शेष सभी मैच जीतकर सीधे 22 अंकों तक पहुंच सकती है. सबसे पहले आरसीबी कम से कम एक और मैच जीतकर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.  शनिवार को चेन्नई पर जीत ने रजत पाटीदार की टीम पर दबाव कम कर दिया है.




Source link