Last Updated:May 04, 2025, 20:48 ISTNEET Exam Students Opinion : मेरठ में पहली बार सरकारी स्कूलों में भी नीट परीक्षा कराई गई. 20 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच 9600 से अधिक परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए. Local 18 ने छात्रों से बात की.X
परीक्षा देकर आते हुए हाइलाइट्समेरठ में नीट यूजी की परीक्षा सख्ती के बीच संपन्न हुई.फिजिक्स के पेपर ने छात्रों की मुश्किलें बढ़ाईं.छात्रों को बायोलॉजी और केमिस्ट्री के पेपर आसान लगे.NEET Exam 2025/मेरठ. देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली नीट यूजी की परीक्षा आज संपन्न हो गई. मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए ये परीक्षा पास करना जरूरी है. इसी के हिसाब से कॉलेजों में सीटें मिलती हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में पहली बार सरकारी स्कूलों में भी NEET Exam का आयोजन किया गया. मेरठ में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जहां कड़ी सुरक्षा के बीच 9600 से अधिक परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिए. एक परीक्षा केंद्र पर Local 18 से बातचीत में पेपर देकर बाहर आई महक ने बताया कि जैसी उनकी तैयारी थी, आज का पेपर भी उसी हिसाब से आया. लेकिन फिजिक्स के न्यूमेरिकल वाले क्वेश्चन काफी कठिन थे. महक ने कुल मिलाकर पेपर को काफी अच्छा बताया.
आगे की तैयारी में मदद
सुमैरा ने बताया कि ये उनका पहला अटेंप्ट था. जिस तरह से पेपर आया है, वो उनके लिए काफी कठिन था. हालांकि बायोलॉजी और केमिस्ट्री के क्वेश्चन काफी आसान थे. इस परीक्षा से आगे की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी. परीक्षार्थी रानी ने बताया कि पेपर में कई क्वेश्चन काफी कठिन पूछे गए. कई सवाल काफी घुमा-फिरा कर आए. जैसे- मंगल ग्रह की सूर्य के चारों और कक्षा की त्रिभुजा बुध की ओर की त्रिज्या से लगभग चार गुना अधिक है. मंगल ग्रह पर गृह वर्ष की अवधि 687, पृथ्वी के दिनों के बराबर है, ऐसे में निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प बुध एक वर्ष की अवधि के लिए दर्शाता है.
सख्त चेकिंग के बीच
रानी ने बताया कि ऐसे सवालों के आंसर देने में थोड़ा अधिक समय लगा. गौरतलब है कि मेरठ जिले के परीक्षा केंद्रों पर जिला प्रशासन ने काफी सख्ती बरती. सख्त चेकिंग के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्रों में जाने की अनुमति दी गई. टीमों ने एग्जाम सेंटर्स का औचक निरीक्षण किया. सुबह 11:00 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर स्टूडेंट की एंट्री शुरू हो गई थी, जबकि पेपर दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक हुआ.
Location :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshNEET 2025 : फिजिक्स ने फंसाया, केमिस्ट्री ने बचाया, छात्रों का रिएक्शन वायरल!