Last Updated:May 04, 2025, 17:52 ISTUPSC Success Story: अगर आप किसी भी काम को बिना किसी दबाव में करते हैं, तो सफलता जरूर मिलती है. इस वाक्य को एक शख्स ने यूपीएससी में 131वीं रैंक हासिल करके सही साबित कर दिया है.UPSC IAS Success Story: अब KPS से IAS Officer बनेंगे.UPSC Success Story: लाइफ में कभी भी किसी भी चीज के लिए दबाव में नहीं, बल्कि जुनून से काम करने वालों को ही सफलता मिलती है. इस वाक्य को फॉलो करते हुए एक शख्स ने यूपीएससी की परीक्षा में 131वीं रैंक हासिल की हैं. उन्होंने अपनी सफलता के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. जिनकी हम बात कर रहे हैं, उनका मोहम्मद मुनीब भट (Mohammad Muneeb Bhat) है.
UPSC में हासिल की 131वीं रैंकयूपीएससी की परीक्षा में 131वीं रैंक हासिल करने वाले मोहम्मद मुनीब भट जम्मू एंड कश्मीर के अनंतनाग से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने अपनी यूपीएससी का सफर वर्ष 2017 में सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद शुरू की थी. पहले प्रयास में वह प्रीलिम्स परीक्षा को भी पास नहीं कर पाए. फिर वर्ष 2018 में उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा तो पास की, लेकिन मुख्य परीक्षा में असफल हो गए. वर्ष 2021 में वह मुख्य परीक्षा पास करने के बाद भी इंटरव्यू कॉल से चूक गए.
जम्मू और कश्मीर पुलिस में प्रोबेशनरीयूपीएससी में कई बार असफल होने के बाद मुनीब भट ने वर्ष 2023 में राज्य सेवाओं के लिए आवेदन किया और जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा में चयनित हो गए और वह KPS ऑफिसर (प्रोबेशनरी) के तौर पर काम भी कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा में चयन होने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का आखिरी प्रयास किया और वह इसमें सफलता हासिल की. मुनीब ने इस लंबी और कठिन यात्रा को चुनौतीपूर्ण बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सफलता पाने पर उन्हें गहरी संतुष्टि मिली.
ऑप्शनल विषय के लिए रखा था ये पेपरमुनीब के वैकल्पिक विषय का चुनाव उनकी रुचियों पर आधारित था. राइजिंग कश्मीर की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध (PSIR) को चुना, क्योंकि बी.टेक के अंतिम वर्ष में उन्होंने अखबार पढ़ना शुरू किया था और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विषय से उन्हें विशेष लगाव हुआ. जब उन्होंने PSIR पाठ्यक्रम को देखा और पिछले वर्षों के प्रश्नों का विश्लेषण किया, तो उन्हें यह विषय बहुत आसान और आकर्षक लगा.
बैकअप प्लान होना है जरूरीमुनीब का मानना है कि एक बैकअप प्लान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप गंभीर हैं तो कॉलेज के दूसरे या तीसरे वर्ष में ही तैयारी शुरू कर दें. अगर 2-3 प्रयासों के बाद भी परीक्षा में सफलता न मिले, तो मेंटली और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए राज्य सेवाओं या अन्य नौकरियों में विचार कर सकते हैं. इसके बाद, जब आपको स्थिरता मिल जाए, तो फिर से यूपीएससी की तैयारी करें.
ये भी पढ़ें…MBA करने का सही ठिकाना, करियर में है यहां शानदार जंप, 49 लाख का मिलता है पैकेजमहाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट mahahsscboard.in पर कल, ऐसे कर पाएंगे चेक
Location :Jammu and KashmirhomecareerUPSC में कई बार असफल, फिर भी हार नहीं मानी! अब KPS से बनेंगे IAS Officer