andre russell thrased rr bowlers with explosive fifty in eden gardens smashed 6 six 4 fours | 228 का स्ट्राइक रेट… चौके-छक्कों से ही जड़ दी फिफ्टी! फॉर्म में लौटा KKR का सूरमा, राजस्थान के गेंदबाजों को धो डाला

admin

andre russell thrased rr bowlers with explosive fifty in eden gardens smashed 6 six 4 fours | 228 का स्ट्राइक रेट... चौके-छक्कों से ही जड़ दी फिफ्टी! फॉर्म में लौटा KKR का सूरमा, राजस्थान के गेंदबाजों को धो डाला



Andre Russell Batting: कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे घातक ऑलराउंडर फॉर्म में लौट चुका है. आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस विस्फोटक प्लेयर ने प्रचंड रूप दिखाते हुए सिर्फ चौके और छक्कों से ही फिफ्टी ठोक दी. ईडन गार्डन्स में 228 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए इस बल्लेबाज ने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. पूरे सीजन रनों के लिए जूझ रहे इस धुरंधर ने राजस्थान के खिलाफ जमकर चौके-छक्के उड़ाए और सिर्फ 25 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली खेलकर टीम को 206/4 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
रसेल की तूफानी पारी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में आंद्रे रसेल नाम की आंधी आई. इस मुकाबले से पहले सीजन में 21 रन का बेस्ट स्कोर बनाने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पारी के 18वें ओवर में महीश तीक्षणा की आखिरी तीन गेंदबाजों पर इस पावरफुल बैटर ने छक्के लगाए. उन्होंने जोफ्रा आर्चर और आकाश मधवाल की गेंदों पर खूब बाउंड्री लगाईं और सीजन की अपनी पहली फिफ्टी जड़ दी. 57 रनों की अपनी पारी में रसेल ने 6 छक्के और चार चौके लगाए. उनके बाउंड्री से बनाए रन जोड़ें तो कुल 52 रन हुए. यानी रसेल ने चौके-छक्कों से अर्धशतक जमा दिया.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
पहली 9 गेंदों पर थे सिर्फ 2 रन
रसेल ने पहली 9 गेंदों पर सिर्फ 2 ही रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने सीधे 5वें गियर में बैटिंग करते हुए चौके-छक्के उड़ाना शुरू कर दिया. आकाश मधवाल के 16वें ओवर में चौका लगाने के बाद रसेल ने ऐसी लय पकड़ी कि सिर्फ 22 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली. अपनी पारी की आखिरी 16 गेंदों पर उन्होंने 55 रन बनाए.
गंभीर-उथप्पा के क्लब में हुए शामिल
रसेल ने अपनी इस पारी के साथ ईडन गार्डन्स में 1000 आईपीएल रन भी पूरे कर ली. आईपीएल में ईडन गार्डन्स में वह 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर और पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा 1000 रन बना चुके हैं. गंभीर इस मैदान पर सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1407 रन बनाए हैं. उथप्पा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 1159 रन बनाए. रसेल तीसरे स्थान पर हैं.
KKR ने बनाए 206 रन
आंद्रे रसेल और अंगकृष रघुवंशी की पारियों के बाद अंत में रिंकू सिंह की तेज तर्रार बैटिंग से केकेआर ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन का स्कोर बनाया. रघुवंशी ने 31 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौके के साथ 6 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 30 रन की पारी खेली. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के जोफ्रा आर्चर, युद्धवीर सिंह, महीश तीक्षणा और रियान पराग ने एक-एक विकेट लिया.



Source link