नहीं भरा मन तो मांग लिया और सलाद, सुन तमतमा गया होटल मालिक, उठाई खौलते तेल की कढ़ाई और फेंक दी

admin

महिलाओं के लिए खुशखबरी!, दिल्ली में लग चुका है साड़ियों का मेला, फ्री एंट्री

Last Updated:May 04, 2025, 16:47 ISTUP News: उत्तर प्रदेश के शामली से एक अमानवीय घटना सामने आई है. एक होटल मालिक ने सलाद मांगने पर अपने दो ग्राहकों पर गर्म तेल फेंक दिया. खौलते तेल की कढ़ाई ग्राहक पर फेंकी.हाइलाइट्ससलाद मांगने पर होटल मालिक ने गर्म तेल फेंका.दोनों युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर.शामली: यूपी के शामली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक होटल पर खाना खा रहे दो ग्राहकों पर होटल संचालक ने गर्म तेल फेंक दिया. बताया जा रहा है कि दोनों युवक खाने के दौरान सलाद मांग रहे थे. होटल संचालक ने सलाद देने से मना कर दिया, जिसको लेकर ग्राहकों व होटल संचालक के बीच गाली गलौज शुरू हो गई और होटल संचालक ने अचानक से दोनों ग्राहक पर कढ़ाई में खोलता हुआ गर्म तेल फेंक दिया. इससे दोनों गर्म तेल में झूलस गए.

आरोप यह भी है कि होटल संचालक ने उनसे मारपीट भी की है. घटना की सूचना पर कांधला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को कांधला सीएचसी में भर्ती कराया जहां से दोनों की हालत को देखते हुए शामली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

धूमधाम से लाया बारात, जयमाला भी पहनाई, सात फेरों की आई बारी तो दूल्हा बोला- जब औकात नहीं…

दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र के मयूर तिराहा का है. यहां शाहरुख और साहिल नाम के शख्स नॉनवेज होटल चलाते है. शाहनवाज व परवेज नामक दो युवक खाना खाने के लिए पहुंचें. खाने के दौरान पीड़ित दोनों युवकों ने होटल संचालकों से दोबारा सलाद मांगा, जिसे देने से होटल संचालक ने मना कर दिया. इसके बाद पीड़ितों और होटल संचालकों के बीच गाली गलौज शुरू हो गई.

विवाद इतना गहरा गया कि होटल मालिक शाहरुख ने कढ़ाई में खोलता हुआ गर्म तेल दोनों युवकों के ऊपर फेंक दिया. दोनों युवक गर्म तेल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जब पुलिस को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को कांधला सीएचसी मे भर्ती कराया. वही पुलिस ने घायल दोनों युवकों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी होटल संचालक की तलाश शुरू कर दी है.
Location :Shamli,Muzaffarnagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshनहीं भरा मन तो मांग लिया और सलाद, सुन होटल मालिक ने खौलता तेल फेंका

Source link