IPL 2025 Glenn Maxwell OUT from Punjab Kings this Australian Opener enters Shreyas Iyer team | पंजाब किंग्स से ग्लेन मैक्सवेल OUT, श्रेयस अय्यर की टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर की एंट्री

admin

IPL 2025 Glenn Maxwell OUT from Punjab Kings this Australian Opener enters Shreyas Iyer team | पंजाब किंग्स से ग्लेन मैक्सवेल OUT, श्रेयस अय्यर की टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर की एंट्री



IPL 2025 Glenn Maxwell: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवले आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. पंजाब ने उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज मिचेल ओवेन को टीम में शामिल किया है. 23 वर्षीय ओवेन को 3 करोड़ रुपये में मिलेंगे. वह पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी टीम के सदस्य हैं. वह जल्द ही पंजाब किंग्स से जुड़ेंगे.
कौन हैं मिचेल ओवेन?
23 वर्षीय ओवेन बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए कम समय में ही मशहूर हो गए. इस खिलाड़ी ने अब तक 34 टी20 मैच खेले हैं और 30 पारियों में 25.84 की औसत से 646 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 184.57 का है. उन्होंने 37.40 की औसत से 10 विकेट भी झटके हैं. मिचेल ओवेन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 के फाइनल में शानदार शतक लगाकर होबार्ट हरिकेंस को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
नाकाम रहे मैक्सवेल
मैक्सलवेल को पंजाब किंग्स ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदकर मौका दिया, लेकिन वह बुरी तरह फेल रहे. मैक्सवेल ने 7 मैच में 8 की औसत और 97.96 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 48 रन बनाए हैं. वह गेंदबाजी में 4 विकेट ही झटक पाए हैं. वह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
ये भी पढ़ें: कितनी अमीर हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन? नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
पोंटिंग ने जमकर की थी तारीफ
पंजाब के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम में चोटिल मिचेल मार्श के संभावित रिप्लेसमेंट के तौर पर ओवेन का समर्थन किया था. पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू से कहा था, ”मुझे नहीं पता कि आप लोगों ने बीबीएल (बिग बैश लीग) देखा है या नहीं, लेकिन हमारे पास एक युवा खिलाड़ी अचानक से उभरा है, जिनका नाम मिचेल ओवेन है. जिन्होंने होबार्ट हरिकेंस के लिए ओपनिंग की है. वह एक ऑलराउंडर भी है, शायद (मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर) ज्यादा उपयुक्त है. ओवेन ने टी20 क्रिकेट में ओपनिंग की है और इस सीजन में (घरेलू वनडे प्रतियोगिता) मार्श कप में तस्मानिया के लिए ओपनिंग की है.”
ये भी पढ़ें: ​IPL Playoffs qualification: आरसीबी ने बढ़ाई 5 टीमों की टेंशन, चेन्नई की हार से रोमांचक हुई TOP-2 की जंग
पंजाब किंग्स की अपडेटेड टीम
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, मुशीर खान, विजयकुमार वैशाक, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, प्याला अविनाश.



Source link