Last Updated:May 04, 2025, 12:43 ISTNeelkanth Mahadev Temple Lucknow: आज हम आपको लखनऊ में एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद चमत्कारी माना जाता है. भक्तों की मान्यता है, कि यहां जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.X
नीलकंठ महादेव मंदिर हाइलाइट्सनीलकंठ महादेव मंदिर लखनऊ में स्थित हैमंदिर में जल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैंसोमवार और शनिवार को मंदिर में भारी भीड़ होती हैलखनऊ: सनातन धर्म में कई ऐसे मंदिर हैं, जो काफी प्रसिद्ध हैं और चमत्कारी हैं, जिनके रहस्यों को आजतक नहीं कोई जान पाया है. इसी क्रम में आज हम आपको लखनऊ में ऐसे ही एक महादेव के मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां भक्तों का मानना है, कि 1 लोटा जल चढ़ाने से लोगों की परेशानियां दूर हो जाती हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं लखनऊ के सदर बाजार में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के बारे में…तो चलिए जानते हैं इस मंदिर के बारे में
मंत्री , विधायक टेकने आते हैं यहां मत्थाआपको बता दें, इस मंदिर को लेकर मान्यता है, कि सिर्फ मत्था टेकने और भोलेनाथ की शिवलिंग पर एक लोटा जल चढ़ाने से ही आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी. इस मंदिर की प्रसिद्धि इतनी है, कि बड़े- बड़े नेता विधायक, मंत्री भी यहां बिना माथा टेके और जल चढ़ाए अपना कोई शुभ काम नहीं शुरू करते हैं. इस मंदिर में भरपूर शांति और सुकून रहता है. यहां पर बैठकर आप बहुत सुकून से पूजा- पाठ कर सकते हैं.
सोमवार और शनिवार के दिन होती है भारी भीड़नीलकंठ महादेव मंदिर में यूं तो सप्ताह के सातों दिन भीड़ होती है, लेकिन सोमवार और शनिवार के दिन यहां भक्तों की विशेष भीड़ रहती है. भक्तगण सोमवार और शनिवार के दिन चार बजे से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना शुरू कर देते हैं. आपको यह भी बताते चलें कि महाशिवरात्रि के दिन यहां पर विशाल भंडारे का भी आयोजन होता है.
क्या कहते हैं भक्तगणनीलकंठ महादेव मंदिर को लेकर भक्तों का मानना है कि भगवान भोलेनाथ हम सभी की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. भक्त सुमित पासवान बताते हैं, कि हर रोज ऑफिस जाने से पहले भगवान नीलकंठ महादेव मंदिर में शीश जरुर झुकाते हैं. नीलकंठ महादेव के दर्शन पूजन करने से पूरा दिन अच्छा जाता है. इसके साथ ही साथ एक अलग सुकून और शांति भी मिलती है. वहीं अर्चना बताती हैं, कि जब भी उनके ऊपर कोई भी विपत्ति आती है, वह भगवान का ध्यान करती हैं और भगवान नीलकंठ महादेव उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर विपत्तियों को दूर करते हैं.
Location :Lucknow,Uttar Pradeshhomedharmलखनऊ में है ये नीलकंठ महादेव मंदिर…जानें यहां के चमत्कार के बारे में!Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.