IPL Playoffs qualification scenario all teams RCB reached 1st place top-2 battle becomes exciting | IPL Playoffs qualification: आरसीबी ने बढ़ाई 5 टीमों की टेंशन, चेन्नई की हार से रोमांचक हुई TOP-2 की जंग

admin

IPL Playoffs qualification scenario all teams RCB reached 1st place top-2 battle becomes exciting | IPL Playoffs qualification: आरसीबी ने बढ़ाई 5 टीमों की टेंशन, चेन्नई की हार से रोमांचक हुई TOP-2 की जंग



IPL 2025 Playoffs Chances: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस अब अपने अंतिम चरण में है. लीग राउंड में अब सिर्फ 18 मैच ही शेष हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर सभी टीमें प्लेऑफ की दौड़ में शामिल हैं. शनिवार (3 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई को हराकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. इससे पांच टीमों की टेंशन बढ़ गई है. अब टॉप-2 में पहुंचने की जंग ज्यादा रोमांचक हो गई है.
प्लेऑफ की लड़ाई
चेन्नई की हार से मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ जाएंट्स की उम्मीदों लगा है. अगर आरसीबी मैच में हार जाती तो इन टीमों को फायदा होता. ये सभी टीमें टॉप-2 में जगह बनाने की दावेदार हैं. फिलहाल कम से कम तीन टीमें 20 या उससे अधिक अंकों तक पहुंच सकती हैं. ऐसे में आगे आने वाले मुकाबले काफी कड़े होंगे. मुंबई, गुजरात और आरसीबी के एक साथ 20 अंक तक पहुंचने की संभावनाओं के साथ इस सीजन में प्लेऑफ की कट-ऑफ कम से कम 18 अंक तक बढ़ सकती है.
आईपीएल प्लेऑफ के लिए सभी टीमों के समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
चेन्नई के बाद आरसीबी को अब लखनऊ सुपर जाएंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच खेलना है. टीम अपने शेष सभी मैच जीतकर सीधे 22 अंकों तक पहुंच सकती है. सबसे पहले आरसीबी कम से कम एक और मैच जीतकर 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.  शनिवार को चेन्नई पर जीत ने रजत पाटीदार की टीम पर दबाव कम कर दिया है.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस को अभी गुजरात, पंजाब और दिल्ली के खिलाफ है. टीम फिलहाल 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. गुजरात के खिलाफ भिड़ंत अंक तालिका में टॉप-2 जगह के लिए उसकी दावेदारी पर मुहर लगा सकती है. छह मैचों की जीत की लय पर सवार मुंबई अपने शेष मैचों में जीत के साथ इस लय को नौ तक बढ़ा सकती है. वह अधिकतम 20 अंकों तक पहुंच सकती है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को 3 में से कम से कम 2 मैच जीतने होंगे.
ये भी पढ़ें: ​IPL के ‘किंग’ विराट…कोहली के सिर सजा एक और ताज, डेविड वॉर्नर के 2 महारिकॉर्ड ध्वस्त
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस को मुंबई, दिल्ली, लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ खेलना है. मुंबई में अपना अगल मैच हारने के बाद भी गुजरात अन्य तीन मैचों में जीत के साथ 20 अंक हासिल कर सकती है. अगर टीम सभी चार मैचों में जीत लेती है तो उसके खाते में कुल 22 अंक हो सकते हैं और वह पहले स्थान पर पहुंच जाएगी. मुंबई की तरह गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 4 में से 2 मैचों में जीत चाहिए. 
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स के चार मैच लखनऊ, दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के खिलाफ बाकी हैं. टीम के खाते में अभी 10 मैचों में 13 अंक हैं. वह अगर चार मैचों को जीत लेती है उसके 21 अंक हो सकते हैं. टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 3 जीत चाहिए. दो मैचों को अपने नाम करने के बाद उसके 17 अंक होंगे और वह फंस सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली को अभी सनराइजर्स, पंजाब, गुजरात और मुंबई के खिलाफ खेलना है. अपने आगामी मैचों में शीर्ष 4 की तीन टीमों से भिड़ने के कारण दिल्ली मुश्किल स्थिति में है. 10 मैचों में 12 अंकों पर सिमटी दिल्ली अगर अपने सभी मैच जीत जाती है तो भी 20 अंकों तक पहुंच सकती है. अक्षर पटेल की टीम अगर तीन मैचों में जीत हासिल करती है तो प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकती है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स
लखनऊ को इस सीजन में अभी पंजाब, आरसीबी, गुजरात और सनराइजर्स के खिलाफ खेलना है. 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसकी लखनऊ को प्लेऑफ की दौड़ को रोमांचक बनाने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी. उसके बाद नेट रनरेट के आधार पर टीम को प्लेऑफ में जगह मिल सकती है. एक भी मैच में हार से लखनऊ के समीकरण बिगड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: हार के बावजूद धोनी के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड, IPL में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
कोलकाता नाइटराइडर्स
कोलकाता को अभी लीग राउंड में राजस्थान, चेन्नई, सनराइजर्स और आरसीबी के खिलाफ खेलना है. टीम के 10 मैच में 9 अंक हैं. अगर टीम चारों मैच में जीत लेती है उसके 17 अंक हो जाएंगे. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी. एक भी मैच में हार से उसका दिल टूट सकता है. टीम को यह भी उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी, पंजाब और लखनऊ अपने शेष मैचों में दो से अधिक मैच न जीतें.
सनराइजर्स हैदराबाद
पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स की हालत खराब है. उसके 10 मैचों में सिर्फ 6 अंक हैं और टीम लगभग बाहर हो चुकी है. पैट कमिंस की टीम को प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए बाकी बचे चार मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इससे उसके 14 अंक हो जाएंगे. इसके बाद वह दुआ करेगी कि अन्य टीमों के नतीजे उसके पक्ष में आए. सनराइजर्स को अभी दिल्ली, कोलकाता, आरसीबी और लखनऊ के खिलाफ खेलना है.



Source link