Last Updated:May 04, 2025, 05:18 ISTbanda Water Shortage: यूपी के बांदा में पानी की किल्लत से परेशान कांशीराम कॉलोनी के लोग सड़कों पर उतर आए. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने खाली बाल्टियां लेकर प्रशासन से पानी की मांग की है. वहीं, अधिकारियों ने ज…और पढ़ेंX
फोटोहाइलाइट्ससैकड़ों लोग पानी की किल्लत को लेकर सड़कों पर उतरे.महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.प्रशासन ने जल्द पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया.बांदा: बुंदेलखंड का नाम आते ही लोगों के जहन में सूखा, तपती जमीन और पानी की किल्लत की तस्वीर उभर आती है. गर्मी की शुरुआत होते ही एक बार फिर बांदा समेत बुंदेलखंड के कई इलाकों में पानी की त्राहि-त्राहि शुरू हो गई है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों को दिन-रात सिर्फ पानी के लिए भागदौड़ करनी पड़ रही है, लेकिन कई इलाकों में हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दूर-दराज़ तक भटकने के बावजूद लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है.
खाली बाल्टी लेकर सड़को में आए लोग
ऐसा ही एक मामला बांदा जिले के कोतवाली नगर इलाके से सामने आया है. जहां महाराणा प्रताप चौक पर स्थित कांशीराम कॉलोनी के सैकड़ों लोग पानी की किल्लत को लेकर सड़को पर आ गए. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने खाली बाल्टियां और डिब्बे लेकर सड़क पर उतरकर प्रशासन से पानी की मांग की. लोगों का कहना है कि वो बीते कई सालों से पानी की भारी कमी से जूझ रहे हैं, लेकिन गर्मियों में यह संकट विकराल रूप ले लेता है.
सारा दिन सिर्फ भरते है पानीपानी की समस्या लेकर सड़को में आए स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी के लिए उन्हें दूर-दराज के इलाकों तक जाना पड़ता है. पूरे दिन का अधिकतर समय पानी की खोज में ही निकल जाता है, जिससे बाकी जरूरी कामकाज भी प्रभावित होता है. महिलाओं का कहना है कि सुबह से रात तक उन्हें यही चिंता रहती है कि आज पीने को पानी मिलेगा भी या नहीं.
कई बार कर चुके शिकायत
पानी की समस्या लेकर आए लोगों का यह भी कहना है कि वे कई बार जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अपनी समस्या दर्ज करा चुके हैं. कई ज्ञापन दिए गए, बार-बार शिकायतें की गईं, लेकिन नतीजा सिफर रहा. पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. मजबूरी में उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध जताना पड़ा है, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी जमीनी हकीकत को छुपा रहे हैं. कागज़ों में क्षेत्र में पानी की पर्याप्त आपूर्ति दिखाई जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि कॉलोनी के लोग बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. हालांकि इस इस संबंध में अधिकारियों को कहना है कि जल्द पानी की समस्या को दूर किया जाएगा.
Location :Banda,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshहाहाकार! बांदा में बूंद-बूंद पानी ढूंढ रहे लोग,बाल्टी लेकर किया विरोध प्रदर्शन