Last Updated:May 04, 2025, 04:31 ISTAaj Ki Vrishabh Rashi : आज पुष्य नक्षत्र और गांदा योग का संयोग बन रहा है. आज आपके लिए आर्थिक लाभ के संकेत हैं. शादी की बातचीत आगे बढ़ सकती है. जो लंबे समय से बीमार हैं, उनकी सेहत में सुधार होगा.X
वृषभ राशिफलहाइलाइट्सवृषभ राशि वालों को आर्थिक लाभ के संकेत हैं.विवाह को लेकर बातचीत आगे बढ़ सकती है.लंबे समय से बीमार हैं तो स्वास्थ्य में सुधार होगा.Taurus Horoscope 4 May 2025/वाराणसी. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 4 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और रविवार का दिन है. इस दिन पुष्य नक्षत्र और गांदा योग का संयोग बन रहा है. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय के अनुसार, आज वृषभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं. आज आपके विवाह को लेकर बातचीत भी आगे बढ़ सकती है. यदि आप लंबे समय से बीमार हैं तो आज स्वास्थ्य में सुधार होगा.
बिजनेसआज वृषभ राशि के जातकों को बिजनेस में मिला जुला प्रभाव देखने को मिलेगा. आज आपको पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. बिजनेस में अपने कॉम्पिटिटर को कड़ी टक्कर देंगे. आज आप सोना चांदी में निवेश कर सकते हैं. ये समय उस लिहाज से उपयुक्त नजर आ रहा है.
लव लाइफवृषभ राशि वालों की लव लाइफ में आज पार्टनर की एंट्री होगी. जो लोग सिंगल हैं, आज वे अपने चाहने वाले से अपने दिल की बात खुलकर रख सकते हैं. जिनके पार्टनर हैं, उनका जीवन सुखमय बना रहेगा. दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आएगी.
नौकरी वृषभ राशि वाले जो लंबे समय से नौकरी में बदलाव की सोच रहे है, आज वे कहीं नई जगह पर अपनी नौकरी के लिए बात कर सकते हैं. आज आपको आपके कार्यक्षेत्र में दोगुनी मेहनत से काम करना होगा.
करें ये उपायआज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 4 है. आज के दिन के आप लाल कपड़े में सवा किलो मसूर की दाल को रखकर किसी जरूरतमंद को दान कर दें. इससे आपके संकट दूर हो जाएंगे.
Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroसिंगल बनेंगे मिंगल, पार्टनर वालों की चांदी, ऐसे बदलेगा भाग्य, जानें वृषभ राशि