Police nabs fitness centre workers indulged in illegal works

admin

अनफिट को दे रहे थे फिट सर्टिफिकेट, पुलिस ने पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

Last Updated:May 03, 2025, 22:16 ISTJhansi transport department news : पुलिस ने इस केस में एजेंसी के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि वे निर्धारित फीस से अधिक पैसे वसूल रहे थे. 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज.X

पुलिस गिरफ्त में आरोपीहाइलाइट्सझांसी में फिटनेस सर्टिफिकेट के नाम पर जबरन वसूली.पुलिस ने आठ को गिरफ्तार किया, वाहन मालिकों ने ली राहत की सांस.जल्द ही नए फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे.Jhansi News. यूपी के झांसी में वाहन मालिकों से फिटनेस के नाम पर जबरन वसूली का केस सामने आया है. सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अम्बावाय में चल रहे निजी फिटनेस सेंटर पर कमर्शियल वाहनों के मालिकों से फिटनेस के नाम पर जबरन वसूली की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एजेंसी के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोप है कि वे निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलते थे. वाहन मालिकों ने आरोप लगाया था कि निजी फिटनेस सेंटर के कर्मचारी फिटनेस के नाम पर उनसे निर्धारित शुल्क 1380 रुपये के अलावा 4 से 6 हजार रुपये तक वसूलते है. इस मामले में संभागीय परिवहन कार्यालय के प्राविधिक निरीक्षक की तहरीर पर सीपरी बाजार थाने में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

राहत की सांस

थाना पुलिस ने आज आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम अवधराज तोमर, श्याम सिंह तोमर, जगराम सिंह तोमर, उमेश राजपूत, अरुण देव शर्मा, अजय प्रताप सिंह, अजय वाल्मीकि और मानवेंद्र है. आरोप है कि ये पैसे लेकर अनफिट गाड़ियों को भी फिटनेस सर्टिफिकेट दे रहे थे. सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि वाहन चालकों से जबरन वसूली के आरोप में निजी फिटनेस सेंटर के आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन मालिकों ने राहत की सांस ली है. उन्हें उम्मीद है कि अब वे बिना किसी परेशानी के अपने वाहनों का फिटनेस करवा सकेंगे.

खुलेंगे नए सेंटरइस कार्रवाई के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही वैकल्पिक फिटनेस सेंटर का इंतजाम किया जाएगा. इसके लिए शासन को चिट्ठी लिख दी गई है. दो अन्य फिटनेस सेंटर भी शुरू किए जाएंगे. आम लोगों की सहूलियत के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं.
Location :Jhansi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअनफिट को दे रहे थे फिट सर्टिफिकेट, पुलिस ने पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

Source link