Romario Shepherd destroyed csk bowlers smashed 33 runs in khaleel over second fastest fifty in ipl | RCB vs CSK: 10 चौके-छक्के.. 14 गेंदों में फिफ्टी! 378 की स्ट्राइक रेट से गरजा Shepherd का बल्ला, खलील के ओवर में ठोके 33 रन

admin

Romario Shepherd destroyed csk bowlers smashed 33 runs in khaleel over second fastest fifty in ipl | RCB vs CSK: 10 चौके-छक्के.. 14 गेंदों में फिफ्टी! 378 की स्ट्राइक रेट से गरजा Shepherd का बल्ला, खलील के ओवर में ठोके 33 रन



Romario Shepherd Fifty vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रोमारियो शेफर्ड नाम का तूफान आया. 30 साल के इस वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर ने खलील अहमद के ओवर में तो छक्कों की लाइन ही लगा दी. पारी के 18वें ओवर में बैटिंग करने आए रोमारियो ने 350 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी. इस पारी के दम पर ही आरसीबी की टीम का स्कोर 200 पार पहुंचा.
चिन्नस्वामी में आया शेफर्ड का तूफान
पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और टीम का स्कोर 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन था. रजत पाटीदार के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रोमारियो शेफर्ड ने चिन्नास्वामी में छक्के और चौकों कर तूफान ला दिया. आरसीबी का स्कोर जिसका 200 छूना भी मुश्किल लग रहा था वो 210 के पार पहुंच गया. ये संभव किया रोमारियो शेफर्ड ने. 30 साल के इस ऑलराउंडर ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए 6 छक्के और 4 चौकों के साथ सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 53 रन ठोक दिए. 19वें और 20वें ओवर में उनकी आतिशी बैटिंग देखने को मिली. उन्होंने 378 के घातक स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर गेंद के धागे खोल दिए.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
सीजन की सबसे तेज और इतिहास की दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी
शेफर्ड ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की और सिर्फ 14 गेंदों में यह कमाल कर सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इसके अलावा आईपीएल इतिहास में शेफर्ड केएल राहुल और पेट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज बने. आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है, जिन्होंने 13 गेंदों में यह करिश्मा 2023 में किया था.
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 3, 2025
खलील के ओवर में कूटे 33 रन
शेफर्ड का यह धमाका 19वें ओवर में शुरू हुआ, जब उन्होंने खलील अहमद की गेंदों पर कहर बरपाते हुए ओवर में 33 रन जड़ दिए. ओवर की पहली गेंद एक स्लोअर बॉल थी, जिसे शेफर्ड ने बाउंड्री के बाहर भेजा. दूसरी गेंद पर उन्होंने लंबा छक्का जड़ा. तीसरी गेंद पर उन्हें भाग्य का साथ मिला और एज लगकर गेंद फाइन लेग के ऊपर से चार रन के लिए चली गई. चौथी गेंद खलील ने फुल टॉस डाली और शेफर्ड ने उसे सीधा वापस बॉलर के सिर के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. 5वीं गेंद एक नो-बॉल साबित हुई, जिस पर भी शेफर्ड ने छक्का जड़ दिया. फ्री हिट पर खलील ने वाइड यॉर्कर फेंकी जिसे शेफर्ड मिस कर गए, लेकिन आखिरी गेंद पर फिर से चौका लगाकर उन्होंने ओवर का अंत 33 रन के साथ किया.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
आखिरी ओवर में भी नहीं रुके
शेफर्ड का तूफान आखिरी ओवर में भी नहीं थमा. 20वां ओवर लेकर आए मथीशा पथिराना की पहली गेंद पर टिम डेविड ने एक रन लेकर शेफर्ड को स्ट्राइक पर ला दिया. शेफर्ड का आत्मविश्वास अपने चरम पर था. उन्होंने बैक ऑफ लेंथ गेंद पर चौका मारा, फिर एक और चौका और छक्का जड़कर अपने स्कोर को 47 तक पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर जब पाथिराना ने फुल लेंथ बॉल फेंकी, शेफर्ड ने उसे लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मैदान के बाहर भेजकर अपना अर्धशतक पूरा किया. शेफर्ड के इस तूफानी अंदाज की बदौलत आरसीबी ने 20 ओवर में 213 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया.



Source link