virat kohli breaks chris gayle record creates history by completing sixes of triple century for rcb vs csk |विराट कोहली ने तोड़ा गेल का बड़ा रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में ‘तिहरा शतक’ लगाने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

admin

virat kohli breaks chris gayle record creates history by completing sixes of triple century for rcb vs csk |विराट कोहली ने तोड़ा गेल का बड़ा रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में 'तिहरा शतक' लगाने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज



Virat Kohli: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने क्रिस गेल का एक बड़ा टी20 रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने एक स्पेशल ‘तिहरा शतक’ भी पूरा कर लिया और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए. आईपीएल 2025 का यह 52वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर चेन्नई ने मेजबान टीम को बैटिंग का न्योता दिया.
विराट की तूफानी बैटिंग
ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली ने जेकब बेथल (55 रन) के साथ तूफानी बैटिंग करते हुए आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. कोहली शानदार लय में नजर आए. हालांकि, सैम करन की एक गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से चौके के लिए भेजने के चक्कर में वह कैच आउट हो गए. हालांकि, कोहली ने जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 33 गेंदों में 180 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और इतने ही छक्के भी ठोके. इस पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
तोड़ा गेल का रिकॉर्ड
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा जो बेंगलुरु में 151 छक्के लगाकर नंबर-1 बने हुए थे. कोहली ने इस मैदान पर 152वां छक्का लगाते ही यह कारनामा किया. इस लिस्ट में बाकी नाम एलक्स हेल्स और रोहित शर्मा हैं.
टी20 में एक ही वेन्यू पर सबसे ज्यादा छक्के
152* – विराट कोहली, बेंगलुरु में151 – क्रिस गेल, बेंगलुरु में138 – क्रिस गेल, मीरपुर में135 – एलेक्स हेल्स, नॉटिंघम में122 – रोहित शर्मा, वानखेड़े में
ये तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने कोहली
विराट कोहली टी20 में एक टीम के लिए खेलते हुए छक्कों का तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने आरसीबी के लिए खेलते हुए यह कमाल किया. वह इस मामले में सबसे आगे भी हैं. दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. वहीं, तीसरा नाम रोहित शर्मा का है. कीरोन पोलार्ड और एमएस धोनी अन्य नाम हैं.
टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के
301 – विराट कोहली (RCB)*263 – क्रिस गेल (RCB)262 – रोहित शर्मा (MI)258 – कीरोन पोलार्ड (MI)257 – एमएस धोनी (CSK)
डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड भी तोड़ा
विराट कोहली आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1134 रन बनाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया हुआ था.
IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
1146 – विराट कोहली vs CSK*1134 – डेविड वॉर्नर vs PBKS1130 – विराट कोहली vs DC1104 – विराट कोहली vs PBKS1093 – डेविड वॉर्नर vs KKR1083 – रोहित शर्मा vs KKR
धवन को भी पीछा छोड़ा
कोहली ने शिखर धवन को भी एक मामले में पीछे छोड़कर बड़ा रिकॉर्ड नाम किया. कोहली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में कोहली ने 10वीं बार यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले धवन के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 9 बार चेन्नई के खिलाफ ऐसा किया था.
IPL में CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
10 – विराट कोहली*9 – शिखर धवन9 – डेविड वार्नर9 – रोहित शर्मा



Source link