Last Updated:May 03, 2025, 19:10 ISTMeerut News : यूपी के मेरठ शहर के कसेरुखेड़ा इलाके में स्थित आर्मी एरिया में शाम के समय झाड़ी के पीछे एक युवक मैले-कुचौले कपड़े पहनकर बैठा हुआ था. गश्त पर मौजूद सेना के जवानों की नजर युवक पर पड़ी तो उसके पास पहुं…और पढ़ेंयूपी के मेरठ शहर के कसेरुखेड़ा इलाके में स्थित आर्मी एरिया में मिले संदिग्ध युवक की हकीकत ने सबको चौंका दिया…. मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के कसेरुखेड़ा इलाके में आर्मी एरिया में संदिग्ध हाल में घूम रहे मिले एक शख्स को आर्मी जवानों ने गिरफ्तार किया. बाद में जब उसकी हकीकत पता चली तो हर कोई हैरान रह गया. युवक पेशे से इंजीनियर और रिटायर्ड डिप्टी एसपी के बेटा निकला. प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने के बाद वह अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और नशे की लत में पूरी तरह डूब गया. सेना पुलिस लंबी पूछताछ के बाद उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.
मिली जानकारी के मुाबिक, युवक ने अपना नाम हिंद कुमार बताया. मुजफ्फरनगर में एक मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास उसका इलाज भी चल रहा था. बताया गया कि युवक का प्रेम प्रसंग स्कूल की एक छात्रा से चल रहा था. छात्रा के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. लड़की की शादी कहीं और तय होने की खबर मिलने के बाद हिंद कुमार अपना मानसिक संतुलन खो बैठा. अपनी सुधबुध भी खो बैठा.
बॉर्डर के गांव में घूम रहा था कपल, आंगन में खड़ी दुल्हन उदास होकर बोली – ‘शादी हो गई लेकिन…’, खुशी से देखने लगी दर्पण
बुधवार रात करीब 8 बजे सेना के जवान गश्त लगा रहे थे, तभी झाड़ियों से कुछ आवाज आई. जवानों ने सतकर्ता बरतते हुए जब पास जाकर देखा तो युवक हिंद कुमार छुपा बैठा मिला. युवक को संदिग्ध हालात में पाकर जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया. रात 11 बजे तक उससे पूछताछ की. पूछताछ से संतुष्ट होने के बाद उसे लालकुर्ती थाना पुलिस को सौंप दिया.
वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहा था भिखारी, देखते ही गुस्से से उबल पड़ा, TT, जवाब सुन ताकता रह गया मुंह
मामले की गंभीरता को देखते हुए मिलिट्री इंटेलिजेंस और अन्य खुफिया एजेंसियोंयों के अधिकारी भी थाने पर पहुंचे. युवक से करीब 14 घंटे तक पूछताछ की गई. पूछताछ में चौंकाने वाला सच सामने आया. युवक असम पुलिस में रिटायर्ड डिप्टी एसपी का बेटा है. युवक 24 अप्रैल से लापता था. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, ‘युवक नशे का आदी है और 24 तारीख से घर से लापता था. हिंद कुमार के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कंकरखेड़ा में दर्ज करवाई थी. 14 घंटे के लंबी पूछताछ पूरी होने के बाद युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.’
Location :Meerut,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshआर्मी एरिया में गंदे कपड़ों में घूम रहा था युवक, पूछताछ में सामने आई हकीकत