Sports

पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक… बाबर-रिजवान समेत सभी पर चला हंटर, इंस्टा अकाउंट हुए बैन



India vs Pakistan: 22 अप्रैल की तारीख भारत देश के लिए काला दिन साबित हुआ जब पहलगाम में 26 बेगुनाह हिंदुओं पर आतंकी हमला हुआ और जान चली गई. इस हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच भारी तनाव देखने को मिल रहा है. अब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी भारत के एक्शन के रडार में आ चुके हैं. पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की लाइव स्ट्रीमिंग बंद हुई. अब पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों पर भी गाज गिर गई है. 
बैन हुए इंस्टाग्राम अकाउंट
पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ियों को भी नहीं बख्शा गया. टीम के स्टार बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान समेत सभी पाकिस्तानी प्लेयर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन कर दिया गया है. पाकिस्तान पर एक के बाद एक डिजिटल स्ट्राइक हो रही है. इससे पाकिस्तान क्रिकेट में भारी प्रभाव पड़ेगा. 
पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भी बैन
इंस्टाग्राम अकाउंट ही नहीं, पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन हो गए हैं. जिसके चलते पाकिस्तानी यूट्यूबर्स को भारी घाटा हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का यूट्यूब चैनल भी भारत में बैन कर दिया गया है. साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी इंस्टाग्राम अकाउंट अब भारत में नहीं देखने को मिलेगा. 
ये भी पढे़ें… पूर्व भारतीय क्रिकेटर पर गिरी गाज… 12 साल पहले फिक्सिंग में हुआ था गिरफ्तार, अब क्यों लिया गया एक्शन?
PSL में पाकिस्तान हो जाएगा कंगाल
पीएसएल की लाइव स्ट्रीमिंग बंद होने के बाद पाकिस्तान कंगाल ही हो जाएगा. इतना ही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखने की मांग की है. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबलों पाकिस्तान को मोटी कमाई होती है जो ठप्प करने का प्लान बनाया जा रहा है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 19, 2025

‘सर तन से जुदा’ नारा भारत की सम्प्रभुता के लिए चुनौती.. बरेली हिंसा जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

Last Updated:December 19, 2025, 06:48 ISTAllahabad High Court: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बरेली हिंसा के एक आरोपी जमानत…

Scroll to Top