SRH vs GT Match Result: आईपीएल 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से धूल चटा दी. इस जीत से शुभमन गिल की गुजरात टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया, जबकि हैदराबाद की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. SRH का यहां से प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है. शुभमन गिल और जोस बटलर के तूफानी अर्धशतकों से गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 224/6 रनों का मजबूत स्कोर बोर्ड पर लगाया. टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज 186/6 रन ही बना सके. सीजन की इस 7वीं जीत के साथ गुजरात पॉइंट्स टेबल में 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है.
गुजरात के टॉप ऑर्डर का कमाल
पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटंस ने टॉप ऑर्डर की तूफानी बैटिंग से पहाड़ सा स्कोर खड़ा दिया. साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई. सुदर्शन 48 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद गिल और जोस बटलर के तूफान देखने को मिला. गिल ने 200 की स्ट्राइक रेट से 38 गेंदों में 76 रन की पारी खेली. इसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे. दूसरी ओर बटलर ने 37 गेंदों में 64 रन ठोक दिए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के थे. वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन जोड़े. इसके बाद गुजरात के गेंदबाजों का कमाल देखने को मिला.
अभिषेक की पारी बेकार
टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने 74 रनों की पारी खेली. अभिषेक ने 4 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रेविस हेड (20), ईशान किशन (13), हेनरिक क्लासेन (23) जैसे धुरंधर बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसका खमियाजा टीम को हार के साथ उठाना पड़ा. गुजरात की गेंदबाजी भी अच्छी रही. मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट चटकाए. इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएट्जी को एक-एक सफलता मिली.